टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) हैम्सट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए हैं और वो इस अहम टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। अगर वो बाहर होते हैं तो श्रीलंका की मुसीबतें बढ़ सकती हैं क्योंकि वो दुनिया के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।
कुसल परेरा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। रनिंग करते वक्त वो इस इंजरी का शिकार हुए थे और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक श्रीलंका टीम के फिजिशियन डॉक्टर दमिंदा अट्टानायके ने कहा "ये इंजरी स्प्रिंटर इंजरी है जो रन दौड़ते वक्त हो सकती है। ये इंजरी जिस तरह की है उसकी वजह से हम रिहैबिलिटेशन तेजी से नहीं कर सकते हैं।"
कुसल परेरा के अलावा ऑलराउंडर लाहिरू मदुशनाका भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वो भी इसी मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे।
आपको बता दें कि श्रीलंका ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए थे। इस अहम टूर्नामेंट में श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका करेंगे। चौंकाने वाली बात ये है कि अकिला धनंजय और लाहिरू कुमारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मेन टीम में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें रिजर्व में रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की पूरी टीम इस प्रकार है।
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयाविक्रेमा, लाहिरू मदुशनाका और महेश तीक्ष्णा।
रिजर्व - लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय और पुलिना थरंगा।
टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत अक्टूबर में होगी। पहला मैच 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगीं। कुसल परेरा अगर बाहर होते हैं तो निश्चित रूप से श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगेगा।