अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम को दी बड़ी वार्निंग

क्वेना मफाका काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - ICC)
क्वेना मफाका काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - ICC)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने इंडियन टीम को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर देंगे और उन्हें आसानी से रन नहीं बनाने देंगे।

क्वेना मफाका की अगर बात करें तो अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वो अभी तक तीन बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अब वो अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीन बार पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज काफी जबरदस्त तरीके से किया था। उन्होंने 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 38 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके बाद 31 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी क्वेना मफाका ने अपने 10 ओवरों में 34 रन देकर 5 विकेट लिए थे। मफाका ने अपना तीसरा पांच विकेट हॉल श्रीलंका के खिलाफ मैच में लिया। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट लिए और अपनी टीम को 119 रनों से बड़ी जीत दिला दी।

मैं भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें पैदा करुंगा -क्वेना मफाका

अब मफाका सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने मैच से पहले आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,

आमतौर पर जिस टीम का सामना आप ज्यादा बार करते हैं, उसके सामने उतना ही कंफर्टेबल हो जाते हैं। हालांकि सेमीफाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मैं मुश्किलें पैदा कर दूंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि सबसे बेस्ट गेंदबाज हूं लेकिन मैं उस लेवल पर जरूर हूं।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारत दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है और इसी वजह से एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now