KXIP vs DC Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 23:19 IST

KXIP vs DC Head to Head कुल आंकड़े


मैचकिंग्स इलेवन पंजाबदिल्ली कैपिटल्सटाईकोई नतीजा नहीं
24141000

KXIP vs DC Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008किंग्स इलेवन पंजाब4 विकेटमोहाली
2008किंग्स इलेवन पंजाब6 रनदिल्ली
2009दिल्ली डेयरडेविल्स10 विकेटकेपटाउन
2009किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटब्लूफोंटेन
2010दिल्ली डेयरडेविल्स5 विकेटमोहाली
2010किंग्स इलेवन पंजाब7 विकेटदिल्ली
2011दिल्ली डेयरडेविल्स29 रनदिल्ली
2011किंग्स इलेवन पंजाब29 रनधर्मशाला
2012दिल्ली डेयरडेविल्स5 विकेटदिल्ली
2012दिल्ली डेयरडेविल्स6 विकेटधर्मशाला
2013किंग्स इलेवन पंजाब5 विकेटदिल्ली
2013किंग्स इलेवन पंजाब4 रनधर्मशाला
2014किंग्स इलेवन पंजाब4 विकेटदिल्ली
2014किंग्स इलेवन पंजाब7 विकेटमोहाली
2015दिल्ली डेयरडेविल्स5 विकेटपुणे
2015दिल्ली डेयरडेविल्स9 विकेटदिल्ली
2016दिल्ली डेयरडेविल्स8 विकेटदिल्ली
2016किंग्स इलेवन पंजाब9 रनमोहाली
2017दिल्ली डेयरडेविल्स51 रनदिल्ली
2017किंग्स इलेवन पंजाब10 विकेटमोहाली
2018किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटमोहाली
2018किंग्स इलेवन पंजाब4 रनदिल्ली
2019किंग्स इलेवन पंजाब14 रनमोहाली
2019दिल्ली कैपिटल्स5 विकेटदिल्ली

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए KXIP vs DC Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


KXIP vs DC की अगर बात करें तो अब तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि kxip बनाम dc Head to Head मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब का पलड़ा भारी रहा है। इन 24 मुकाबलों में से 14 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।


किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो अभी तक टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। 2014 में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। दिल्ली कैपिटल्स यहां तक कि फाइनल में भी कभी नहीं पहुंची है।

IPL में इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 27 अप्रैल 2008 को मोहाली में खेला था। उस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं जब आखिरी बार 20 अप्रैल 2019 को KXIP vs DC के बीच मुकाबला हुआ था तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी।


किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी इस बार के एल राहुल करेंगे, जिनका कप्तान के तौर पर ये पहला मैच होगा। वहीं वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान युवा श्रेयस अय्यर के कंधों पर होंगी।