KXIP vs RR Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 23:20 IST

KXIP vs RR Head to Head कुल आंकड़े


सालकिंग्स इलेवन पंजाबराजस्थान रॉयल्सटाईकोई नतीजा नहीं
1991000

KXIP vs RR Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविजेता टीमकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008राजस्थान रॉयल्स6 विकेटजयपुर
2008किंग्स इलेवन पंजाब41 रनमोहाली
2009किंग्स इलेवन पंजाब27 रनकेपटाउन
2009राजस्थान रॉयल्स78 रनडरबन
2010राजस्थान रॉयल्स31 रनमोहाली
2010राजस्थान रॉयल्स9 विकेटजयपुर
2011किंग्स इलेवन पंजाब48 रनमोहाली
2012राजस्थान रॉयल्स31 रनजयपुर
2012राजस्थान रॉयल्स43 रनमोहाली
2013राजस्थान रॉयल्स6 विकेटजयपुर
2013राजस्थान रॉयल्स8 विकेटमोहाली
2014किंग्स इलेवन पंजाब7 विकेटमोहाली
2014किंग्स इलेवन पंजाब16 रनशारजाह
2015राजस्थान रॉयल्स26 रनपुणे
2015किंग्स इलेवन पंजाबएक ओवर का एलिमिनेटरअहमदाबाद
2018किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटइंदौर
2018राजस्थान रॉयल्स15 रनजयपुर
2019किंग्स इलेवन पंजाब14 रनजयपुर
2019किंग्स इलेवन पंजाब12 रनमोहाली

IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाएगा। दुनिया भर में फैंस IPL के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक हैं। आइए KXIP vs RR Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


KXIP vs RR Head to Head मुकाबलों की अगर बात करें तो अब तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि kxip बनाम rr मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। इन 19 मुकाबलों में से 9 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।


किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो अभी तक टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। 2014 में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम है। शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद से टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और टीम दोबारा खिताब नहीं जीत पाई।



KXIP vs RR Head to Head पहला IPL मुकाबला 21 अप्रैल 2008 को जयपुर में खेला गया था। उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं आखिरी मुकाबला 16 अप्रैल 2019 को खेला गया था, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की थी।


राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इस बार स्टीव स्मिथ करेंगे, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल होंगे।


FAQs

A. Three centuries (Shaun Marsh, Sanju Samson, and Mayank Agarwal) have been scored in PBKS vs RR Head-to-Head.

A. In PBKS vs RR games, Sanju Samson has scored the most number of runs, amassing 596 for the Rajasthan Royals.

A. In PBKS vs RR games, Arshdeep Singh and Piyush Chawla have been the joint-highest wicket-takers with 15 wickets.

A. RR is the more successful team in IPL, having won an IPL title in the inaugural edition of the IPL while PBKS has failed to win a single trophy.

A. Punjab Kings and Rajasthan Royals have faced a total of 26 times, with Punjab Kings winning 11 matches and Rajasthan Royals winning 15 matches.

App download animated image Get the free App now