काइल जैमिसन ने प्रमुख टी20 लीग में खेली धुआंधार पारी, मोहम्मद नबी की टीम ने हासिल की जीत

काइल जैमिसन
काइल जैमिसन

टी20 ब्लास्ट (T20 BLAST) में मंगलवार को कुल 3 मुकाबले खेले गए। इस दौरान ग्लेमोर्गन ने सरे को 1 रन से, नॉर्थैम्प्टनशायर ने लीस्टरशायर को 5 विकेट से और एसेक्स ने समरसेट को बारिश की वजह से डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 6 विकेट से हराया।

पहले मुकाबले की अगर बात करें तो ग्लेमोर्गन ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। बिली रूट ने 28 गेंद पर 41 रन बनाए। जवाब में सरे की टीम 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। ओली पोप ने 45 गेंद पर 7 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं काइल जैमिसन ने भी निचले क्रम में 15 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली लेकिन टीम सिर्फ 1 रन से मुकाबला हार गई।

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारी

मोहम्मद नबी ने की शानदार गेंदबाजी

दूसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए लीस्टरशायर 19.5 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ही आउट हो गई। मोहम्मद नबी ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में नॉर्थैम्प्टनशायर ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान जोशुआ कॉब ने 19 गेंद पर 28 रन बनाए।

तीसरे मैच में समरसेट ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 153 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने 47 गेंद पर सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। बारिश की वजह से एसेक्स को 19 ओवरों में 148 रनों का टार्गेट मिला। उन्होंने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। माइकल कायल पेपर 35 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। रेयान टेन डेशकोटे भी 12 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर में भारतीय गेंदबाजों के 3 जबरदस्त प्रदर्शन