NZ vs WI - टी20 मैचों में बेहतर प्रदर्शन के बाद काइले जैमिसन को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है - शेन बॉन्ड

काइले जैमिसन
काइले जैमिसन

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बॉन्ड ने कहा है कि अगर तेज गेंदबाज काइले जैमिसन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। काइले जैमिसन ने पिछले समर भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और सबको प्रभावित किया था।

हालांकि अभी तक काइले जैमिसन ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू नहीं किया है लेकिन शेन बॉन्ड का मानना है कि वो तीनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में शेन बॉन्ड ने कहा,

मैं ये देखना चाहता हूं कि वो टी20 में कैसा प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि वहां पर हमेशा मौके होते हैं। अगला आईपीएल जल्द होने वाला है ऐसे में क्या पता कब क्या हो जाए। टी20 में चीजें काफी जल्दी-जल्दी बदलती हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में अपनी टीमों की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए

काइले जैमिसन अपने गेम को अलग लेवल तक ले गए हैं - शेन बॉन्ड

काइले जैमिसन
काइले जैमिसन

शेन बॉन्ड का मानना है कि काइले जैमिसन अपने गेम को एक अलग स्तर पर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के ए टूर से जैमिसन को काफी फायदा मिला। बॉन्ड के मुताबिक जैमिसन ने अपनी कमियों को सुधारने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और ये काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से पिछले सीजन उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। निश्चित तौर पर वो अपने गेम को एक अलग स्तर तक लेकर गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनके ऊपर काफी अच्छा निवेश किया और टीम के ए टूर का काफी फायदा उन्हें मिला। उन्हें पता है कि टॉप पर कैसे रहा जाए। दूसरी चीज ये है कि जिस तरह से उन्होंने अपने गेम को सुधारा है उसका भी क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए। वो एक बहुत ही जबरदस्त टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और कई तरह की स्किल उनके पास है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि काइले जैमिसन उसमें कैसा प्रदर्शन करते हैं।

ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में खराब फॉर्म के बावजूद वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा

Quick Links