आईपीएल के आगाज से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज लंबे समय के लिए बाहर

New Zealand v Bangladesh - ODI Game 3
New Zealand v Bangladesh - ODI Game 3

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। अब वो कई महीने तक नहीं खेल पाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि वो आईपीएल का भी हिस्सा नहीं होंगे और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ये एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि काइले जैमिसन को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और उन्हें इसी हफ्ते सर्जरी करानी होगी। इसके बाद उन्हें रिकवर होने के लिए कम से कम चार महीने लगेंगे। गैरी स्टीड ने काइले जैमिसन की इंजरी को लेकर कहा,

काइले जैमिसन के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय है और हमारे लिए काफी बड़ा नुकसान है। उन्होंने टीम के लिए अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अगले तीन-चार महीने के दौरान ही पता लग पाएगा कि उनकी क्या स्थिति रहती है।

टीम में वापसी के बाद बिना मैच खेले जैमिसन को बाहर होना पड़ा

काइले जैमिसन की एक साल बाद टीम में वापसी हुई थी। पिछले साल जून में इंग्लैंड के दौरे पर बैक इंजरी के बाद वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। हाल ही में वो पाकिस्तान और भारत टूर का भी हिस्सा नहीं रहे थे लेकिन इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। हालांकि इंजरी की वजह से बिना एक भी मैच खेले उन्हें बाहर होना पड़ा।

टीम में वापसी के बाद काइले जैमिसन ने सुपर स्मैश और फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड एसेज के लिए खेला और हैमिल्टन में न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस गेम में भी हिस्सा लिया। हालांकि प्रैक्टिस के बाद उन्होंने अपना स्कैन कराया जिसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।

जैमिसन अब आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए ये अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है। उन्हें इस दिग्गज गेंदबाज की कमी काफी खलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now