न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए हैं। उन्हें बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है इसी वजह से वो अब कम से कम एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। काइले जैमिसन को ये इंजरी वहीं पर हुई है जहां उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई थी और हालिया स्कैन से उनकी इस इंजरी के बारे में पता चला।
काइले जैमिसन की अगर बात करें तो पिछले दो साल से वो लगातार इंजरी की वजह से काफी कम क्रिकेट खेल पाए हैं। सबसे पहले जून 2022 में वो चोटिल हुए थे और लगभग एक साल तक टीम से बाहर रहे। इसके बाद उन्होंने फरवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में वापसी की थी। हालांकि वो बिना एक भी मैच खेले दोबारा बाहर हो गए थे और उन्हें अपनी सर्जरी करानी पड़ी थी। इसी वजह से वो आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि उन्हें कवर के तौर पर वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई थी। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेला था।
मेरे लिए कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं - काइले जैमिसन
काइले जैमिसन ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा,
पिछले कुछ साल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहे हैं लेकिन मेरे पार्टनर, मेरी फैमिली, साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और मेडिकल प्रोफेशनल्स से मुझे जो सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे पता है कि इंजरी एक क्रिकेटर के जीवन का हिस्सा होती है और मेरी उम्र जितनी है, उसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि अभी भी मेरे पास काफी क्रिकेट खेलने का समय है।
आपको बता दें कि लंबे कद के काइले जैमिसन न्यूजीलैंड टीम का अहम हिस्सा थे। उनका बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा आघात कहा जा सकता है।