इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जैमिसन को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और इसी वजह से वो इस टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से मैट हेनरी बे ओवल में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह पर जैकब डफी और स्कॉट कुगेलाइन को टीम में शामिल किया गया है।
काइले जैमिसन की एक साल बाद टीम में वापसी हुई थी। पिछले साल जून में इंग्लैंड के दौरे पर बैक इंजरी के बाद वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। हाल ही में वो पाकिस्तान और भारत टूर का भी हिस्सा नहीं रहे थे लेकिन इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। हालांकि काइले जैमिसन को एक बार फिर से बाहर होना पड़ा है।
काइले जैमिसन ने प्रैक्टिस गेम में लिया था हिस्सा
टीम में वापसी के बाद काइले जैमिसन ने सुपर स्मैश और फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड एसेज के लिए खेला और हैमिल्टन में न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस गेम में भी हिस्सा लिया। हालांकि प्रैक्टिस के बाद उन्होंने अपना स्कैन कराया जिसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर का संदेह जताया जा रहा है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इसको लेकर कहा,
ये काफी दुख की बात है कि काइले जैमिसन के साथ दोबारा ऐसा हो रहा है। टीम में वापसी के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की थी। जून में जबसे वो चोटिल हुए थे, हमने उनको लेकर काफी एहतियात बरता था। मेडिकल स्टाफ की निगरानी में वो हमेशा थे। जैमिसन को किसी तरह का कोई दर्द नहीं है और इसी वजह से स्ट्रेस फ्रैक्चर की संभावना है।