Mayank Yadav Potential replacement in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शुरू होने से पहले कई टीमें चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही हैं। कई टीमों में बदलाव हो चुके हैं और चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ी ले भी चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स भी कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना कर रही है। 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए उनके तेज गेंदबाज मयंक यादव पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनके IPL के पहले हाफ से बाहर रहने की उम्मीद है। मयंक की चोट ऐसी है कि वह पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एक नजर डालते हैं उन तीन तेज गेंदबाजों पर जो मयंक की जगह LSG में ले सकते हैं।
#3 अल्जारी जोसेफ
कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ मयंक के सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट हो सकते हैं क्योंकि उनके पास भी काफी अच्छी गति है। मयंक की गति ने ही उन्हें काफी जल्दी लोकप्रिय बनाया था और उन्होंने अपनी गति और अच्छी लेंथ के साथ बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। IPL में 22 मैच खेलकर 21 विकेट ले चुके जोसेफ के लिए उनकी इकॉनमी चिंता का विषय जरूर है लेकिन वह अपने साथ जो इंटरनेशनल अनुभव लेकर आएंगे उसका फायदा LSG के अन्य गेंदबाजों को मिल सकता है।
#2 उमेश यादव
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में वह खेलते हुए दिखाई दिए हैं। उमेश ने विदर्भ के लिए इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। पिछले सीजन IPL में सात मैचों में आठ विकेट लेने वाले उमेश LSG के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उमेश ने अगर एक बार लय पकड़ ली तो नई गेंद से वह काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उनके आने से अभी अनुभवहीन दिखाई दे रही LSG की गेंदबाजी को भी अच्छा सहयोग मिलेगा।
#1 काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमिसन का करियर चोट के कारण बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। हालांकि अब जेमिसन ने लंबे समय के बाद चोट से सफल वापसी कर ली है। जेमिसन ने हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। लंबे कद के जेमिसन गति और उछाल के लिए जाने जाते हैं।
उनके चार ओवर टी-20 क्रिकेट में काफी अहम साबित हो सकते हैं। उनको साइन करने का एक फायदा यह होगा की LSG को निचलेक्रम में कुछ बड़े शॉट्स भी देखने को मिल सकते हैं। जेमिसन की बल्लेबाजी भी T20 क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी है।