पीठ में चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाड़ी काइल जार्विस श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हरारे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जार्विस को यह चोट लगी थी। पीठ में नीचे की तरफ डिस्क में समस्या के चलते उन्हें हिलने-डुलने में समस्या आ रही है। एक एमआरआई स्कैन से इस चोट की गहराई के बारे में पता चला।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल डॉक्टर ने जार्विस को आराम करने की सलाह दी है। वे फिलहाल दवाओं का सेवन कर रहे हैं। इसके बाद वे ठीक होने के लिए फिजियोथेरेपी भी शुरू करेंगे। इससे उन्हें दर्द से जल्दी छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ मैच में खेलेंगे
इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 37 ओवर की गेंदबाजी की तथा 84 रन खर्च किये लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। दूसरी पारी के दौरान श्रीलंका को सिर्फ चौदह रन का लक्ष्य मिला इसलिए जार्विस को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।
जिम्बाब्वे के लिए राहत की बात यह रही कि उनके बल्लेबाज केविन कसुजा वापस ट्रेनिंग के लिए लौट आए। उनको फील्डिंग के दौरान हल्की चोट लगी थी। हरारे में श्रीलंका ने पहले मैच को दस विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई है। अंतिम मैच भी वहीँ खेला जाएगा लेकिन जिम्बाब्वे की टीम पर पूरा दबाव होगा।