श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिख फैंस को दी जानकारी

England v Sri Lanka - 2015 ICC Cricket World Cup
England v Sri Lanka - 2015 ICC Cricket World Cup

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। थिरिमाने ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से साझा की। बाएं हाथ का ये खिलाड़ी एक साल से ज्यादा से श्रीलंका टीम से बाहर चल रहा था। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला था।

थिरिमाने साल 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा भी रहे थे, जिसने भारत को फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराया था।

भावुक पोस्ट के साथ किया संन्यास का ऐलान

थिरिमाने ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा और अपने संन्यास का ऐलान किया। इस पोस्ट में उन्होंने सभी समर्थक और चाहने वालों का धन्यवाद दिया और कहा,

देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। पिछले 13 सालों में मिली खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया। मेरी इस यात्रा के दौरान शुभमकामनाएं के लिए धन्यवाद। अब अगले पड़ाव पर मुलाकात होगी।

अगर थिरिमाने के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस वर्ल्ड चैंपियन बल्लेबाज ने अपने पूरे करियर में 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। इस दौरान टेस्ट मैचों में उन्होंने 26.43 की औसत से 2088 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने 34.71 की औसत से 3194 रन अपने खाते में जोड़े, जहां उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक अपने नाम दर्ज किए। टी20 आई में इस बल्लेबाज ने 108.98 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाये। इस प्रारूप में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ 44 रन का स्कोर टी20 विश्व कप 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

बता दें कि लाहिरू थिरिमाने ने क्रिकेट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2010 में भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में मीरपुर में किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now