लाहौर ब्लूज ने जीता पाकिस्तान नेशनल टी20 का खिताब

लाहौर ब्लूज ने रावलपिंडी में खेले गए फाइनल मुकाबले में लाहौर वाइइट्स को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप पर कब्ज़ा कर लिया है। लाहौर वाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127/5 बनाया था, जिसे लाहौर ब्लूज ने मैन ऑफ़ द मैच इमाम-उल-हक के नाबाद 59 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर 17.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में लाहौर वाइट्स के कामरान अकमल ने नौ मैचों में एक शतक की मदद से सबसे ज्यादा 432 रन बनाये, वहीं लाहौर वाइट्स के ही उमैद आसिफ ने आठ मैचों में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। लाहौर वाइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन सलमान बट (62*) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे पाया और स्कोर 127/5 ही रह गया। लाहौर ब्लूज की तरफ से आतिफ जब्बार ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में लाहौर ब्लूज की तरफ से इमाम-उल-हक़ ने अहमद शहजाद (22) के साथ पहले विकेट के लिए 43 और मोहम्मद हफीज़ (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर मैच को लाहौर वाइट्स की पहुँच से काफी दूर कर दिया। कल खेले गए पहले सेमीफाइनल में लाहौर वाइट्स (142/7, मैन ऑफ़ द मैच - वहाब रियाज़: 2/15) ने फैसलाबाद (132) को 10 रनों से हराया था। ये सईद अजमल का आखिरी मैच था और उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। दूसरे सेमीफाइनल में लाहौर ब्लूज (221/1) ने फ़ेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरियाज (211/8) को मैन ऑफ़ द मैच अहमद शहजाद (104*) के शानदार शतक की बदौलत 10 रनों से हराया था।

(लाहौर ब्लूज के ओपनर इमाम-उल-हक़ को 59 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द फाइनल चुना गया)

(लाहौर ब्लूज के कप्तान मोहम्मद हफीज़ और उनकी टीम नेशनल टी20 कप की ट्रॉफी के साथ)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now