Lahore Gaddafi Stadium ready for Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां अब ज्यादा दूर नहीं है। इस मेगा इवेंट को लेकर काउंट डाउन चल रहा है और कुछ ही दिनों के बाद मिनी वर्ल्ड कप का बिगुल बज जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी फैंस को बड़ी खबर मिली है। जहां एक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो गया है।
लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार
जी हां... पाकिस्तान के सबसे बड़े और विख्यात स्टेडियम में से एक लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है। इस स्टेडियम के तैयार होने की जानकारी खुद पीसीबी ने दी है। जिन्होंने बताया कि 117 दिनों के रिकॉर्ड समय अंतराल में इस स्टेडियम के रिनोवेशन का काम पूरा किया गया है और अब ये स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए तैयार है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर दी जानकारी
पीसीबी ने एक बयान जारी कर बताया कि, नए रूप वाले स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं, नई फ्लडलाइट्स, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, बैठने की क्षमता में बढ़ोतरी, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और टॉप क्लास के एलईडी टावर हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने लाहौर स्टेडियम के तैयार होने को लेकर कहा कि,
"मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने आशंकाओं और आलोचनाओं के बावजूद स्टेडियम को समय पर तैयार करने के लिए दिन-रात काम किया। मैं उन लगभग 1000 श्रमिकों का विशेष रूप से आभारी हूं, जिन्होंने इस सपने को संभव बनाया है।"
पाकिस्तान के ऐतिहासिक स्टेडियम लाहौर के गद्दाफी में नवीनीकरण किया गया है। जिसे खासतौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार कराया गया है। पीसीबी की तरफ से इस स्टेडियम के रिनोवेशन का काम बहुत ही धीमी गति से चला। लेकिन आखिर में आईसीसी से मिले अल्टीमेटम के बाद काम ने रफ्तार पकड़ी और अब पीसीबी इसे 12 फरवरी को पूरी तरह से आईसीसी को सौंप देगी।
बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम के रिनोवेशन के बाद उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के उद्घाटन करेंगे और इसके अलावा वहां के कई कलाकार जहां अली जफर, आइमा बेग और आरिफ लोहार अपनी प्रस्तुति देंगे।