'मुझे बैडमिंटन का विराट कोहली बनना है...',स्टार खिलाड़ी ने जाहिर की अपनी खास ख्वाहिश

Photo Credit: PV Sindhu Instagram and X@ImTanujSingh
Photo Credit: PV Sindhu Instagram and X@ImTanujSingh

Lakshya Sen Wants to be Virat Kohli of Badminton: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के कुछ एथलीट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था। इनमें भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का नाम भी शमिल है, जो मेडल जीतने से आखिरी मौके पर चूक गए थे। अब लक्ष्य सेन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी दिल की बात फैंस के साथ शेयर की और बताया कि वह बैडमिंटन के विराट कोहली बनना चाहते हैं। क्रिकेट जगत में जिस तरह से विराट कोहली का नाम है, उसी तरह लक्ष्य बैडमिंटन में अपना नाम बनाना चाहते हैं।

Ad

बैडमिंटन के विराट कोहली बनने का सपना देख रहे हैं लक्ष्य सेन

दरअसल, लक्ष्य सेन हाल ही में टीआरएस पॉडकास्ट में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे। इस दौरान शो के होस्ट रणवीर ने उनसे पूछा कि आपको बैडमिंटन का विराट कोहली कहा जाता है तो आप इस चीज को तारीफ के तौर पर लेते हैं? इस पर युवा बैंडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, 'हां बिल्कुल वो बोल रहे हैं तो अच्छी बात है। विराट कोहली ने क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है और आने वाले समय में भी भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं।' इसके साथ लक्ष्य ने बताया कि वो विराट के फैन भी हैं। वह जिस तरह से वह मैदान पर मानसिकता, एग्रेशन और इमोशन दिखाते हैं वो मुझे पसंद है।

Ad

सेमीफाइनल हारने के बाद मैं पूरी तरह से टूट गया था

लक्ष्य सेन ने इंटरव्यू के दौरान सेमीफाइनल में मिली शिकस्त के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उस मुकाबले में हारने के बाद मैं पूरी तरह से टूट गया था। इस बात से मैं कुछ समय के लिए दुखी रहूंगा कि मैं बैडमिंटन में भारत को पदक नहीं जिता पाया। सेन के मुताबिक उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने से पहले पूरी तरह से तैयारी की थी। सब कुछ उनकी योजना के मुताबिक हो रहा था, लेकिन महत्वपूर्ण चरणों में वह और बेहतर हो सकते थे। अब जब मैं बैठता हूं, तो उन चीजों को सोचता हूं।

गौरतलब हो कि बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, ब्रॉउज मेडल के लिए हुए मैच में लक्ष्य को मलेशिया के ली जी लिया के हाथों हार मिली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications