लालचंद राजपूत ने राशिद खान की तुलना सचिन तेंदुलकर से की

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने लेग स्पिनर राशिद खान की गेंदबाजी क्षमताओं की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने राशिद को पूर्व दिग्गज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से तुलना भी कर डाली। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक प्रतिभा गेंदबाजी पर राज करेगी। बकौल राजपूत "वे इसमें एक नए बच्चे हैं। उनके पास प्राकृतिक क्षमताएं हैं। इस प्रकार की चीजें कुछ लोगों के पास ही होती है। जैसे सचिन तेंदुलकर क्रिकेट पर राज करने के लिए ही पैदा हुए। यह लड़का भी निश्चित रूप से गेंदबाजी में राज करेगा। यह अफगानिस्तान क्रिकेट के स्तंभों में से एक है।" राशिद की गेंदबाजी पर बोलते हुए राजपूत ने कहा कि उनमें बल्लेबाज के लिए मुश्किलें पैदा करने की क्षमता है। उनके अनुसार वे गति से बल्लेबाज के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे सुझाव दिया कि बड़े स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए इस 18 वर्षीय लेग-स्पिनर को कड़ी मेहनत जारी रखनी चाहिए। उनके अनुसार इस प्रकार के गेंदबाज आने के बाद जल्दी ही फीके भी पड़ जाते हैं। उन्होंने इसके लिए श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस का उदाहरण दिया। गौरतलब है कि जब मेंडिस क्रिकेट में आए थे, तब कोई उन्हें खेलने में समझ नहीं पाते थे लेकिन कुछ वर्षों बाद बल्लेबाजों ने उन्हें पढ़ना शुरू कर दिया और अब वे टीम से बाहर हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने भी उनका तोड़ निकालने के लिए आक्रमण करके उनकी लाइन को खराब करने की कोशिश की और सफल भी रहे। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड और अफगानिस्तान को गुरुवार को ही दर्जा दिया है। अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 12 देश हो गए हैं। अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा दिलाने में भी राशिद खान की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है। इंडीज सीरीज पर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को वे 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहे थे। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications