द हंड्रेड में भारतीय खिलाड़ियों की कैसे हो सकती है एंट्री? लंकाशायर के मुख्य कार्यकारी ने बताया रास्ता 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
भारतीय टीम के खिलाड़ी - Source: Getty

Lancashire CEO Suggest way to add Indian Players The Hundred: भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। इंग्लैंड में इस साल मेंस द हंड्रेड का आयोजन 5 अगस्त से किया जाएगा। अब लंकाशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैनियल गिडनी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दुनिया की अन्य लीग में हिस्सा लेने पर एक बड़ा बयान दिया है।

Ad

गिडनी पिछले हफ्ते आरपीएसजी की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे। दरअसल गिडनी ने द हंड्रेड की टीम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के सह-पार्टनर बनने के लिए एक डील साइन करने की है, जिसके चलते वह मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स में 70 प्रतिशत के पार्टनर होंगे। वह लंकाशायर के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी चलाएंगे।

भारतीय खिलाड़ियों को IPL के अलावा टी20 लीग खेलने की नहीं इजाजत

बता दें कि एक्टिव भारतीय मेंस टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी और लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है। कई भारतीय महिलाओं ने द हंड्रेड में खेला है, जिनमें स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर शामिल हैं, लेकिन किसी भी पुरुष खिलाड़ी ने इसमें हस्सा नहीं लिया है। अब गिडनी ने 100-100 गेंदों के इस टूर्नामेंट में भारतीय मेंस टीम के खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सामने एक पेशकश की है।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को द हंड्रेड के लिए आकर्षित करना हमारी योजनाओं में शामिल नहीं था और बीसीसीआई का रुख बहुत स्पष्ट है, लेकिन गिडनी का मानना है कि हंड्रेड में ओनरशिप देकर बीसीसीआई के विचार को बदला जा सकता है।

Ad

गिडनी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,

"अगर मैं ईसीबी होता, तो मैं शायद बीसीसीआई को पूरे टूर्नामेंट में अल्पसंख्यक ओनरशिप पार्टनर के रूप में लाने की बात करता। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप हितों को भी सुरक्षित रख पाएंगे। शायद यह द हंड्रेड में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को लाने का आपका सबसे अच्छा मौका है।"

डैनियल गिडनी ने बीसीसीआई पर बात करते हुए कहा कि आपकी मर्जी और दोनों तरफ के लोगों पर निर्भर करता है। बीसीसीआई ने अपने ब्रांड आईपीएल को पूरी तरह से सुरक्षित रखा है। उन्होंने सब सुनिश्चित किया है कि वे दुनिया में कहीं भी कोई टी-20 टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना नहीं बना रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications