Captains with Multiple Ducks Vs Same Team: IPL में पिछले कई सीजन से बल्लेबाजों का दबदबा लगातार कायम रहा है। असल में फैंस को भी मैच देखने का मजा तभी आता है, जब हर ओवर में चौके-छक्के लगते रहें। बल्लेबाजों पर सभी का ध्यान केंद्रित होने के कारण, गेंदबाजों के लिए अपनी छाप छोड़ना अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है।
हालांकि, आईपीएल में कई ऐसे मौके भी आए हैं और देखने को मिल रहे हैं, जब गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को मात दी है और उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। हाल ही में ऐसा लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला, जिसमें LSG के कप्तान ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आईपीएल 2025 लगातार दूसरी बार पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डक पर आउट हुए।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल के एक सीजन में एक टीम के खिलाफ कई बार खाता भी नहीं खोल पाए।
3. ऋषभ पंत
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत इस लिस्ट में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी हैं। मौजूदा सीजन में, एलएसजी ने दिल्ली का दो बार सामना किया है और दोनों ही मौके पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंत दोनों मैचों में अपना खाता खोलने में विफल रहे।
विशाखापत्तनम में हुए पहले मैच में पंत ने 6 गेंदों का सामना किया था और एक भी रन नहीं बना पाए थे। कुलदीप यादव ने उनका विकेट चटकाया था। 22 अप्रैल को लखनऊ में हुए मैच में पंत 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे और सिर्फ 2 गेंदों का सामना करके बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
2. इयोन मोर्गन
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी मेगा लीग के एक ही संस्करण में एक ही टीम के खिलाफ कई बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तानों की इस अनोखी लिस्ट में शामिल हैं। IPL 2021 में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन मुकाबले खेले थे और मोर्गन तीनों मैचों में ही अपना खाता खोलने में नाकाम रहे थे। पहले मैच में ललित यादव ने उन्हें अपना शिकार बनाया था। दूसरे मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने डक पर आउट करके पवेलियन की राह दिखाई थी। केकेआर ने क्वालीफ़ायर मैच में तीसरी बार दिल्ली का सामना किया था और उसमें मोर्गन नरिक नॉर्टजे के खिलाफ आउट हुए थे।
1. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2018 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दोनों मौकों पर शून्य पर आउट हो गए। उस सीजन में MI ने पहली बार जयपुर में RR के साथ मैच खेला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित नंबर 5 पर क्रीज पर आए। दुर्भाग्य से, वह पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए।
वानखेड़े स्टेडियम में हुए दूसरे मैच में पूर्व MI कप्तान ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की। हालांकि, वह इस मैच में भी रन बनाने में विफल रहे। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जयदेव उनादकट द्वारा कैच किए जाने के बाद उन्हें फिर से पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था।