विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा वर्ल्ड कप में वो...

India v Sri Lanka - Asia Cup Final
India v Sri Lanka - Asia Cup Final

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। लांस क्लूसनर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की संभावना से इंकार कर दिया।

विराट कोहली की अगर बात करें तो पिछले साल एशिया कप से पहले वो उतने अच्छे फॉर्म में नहीं थे। उनके बल्ले से ज्यादा बड़ी पारियां नहीं आ रही थीं और वो शतक नहीं लगा पा रहे थे। हालांकि एशिया कप 2022 से उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अब लगातार रन बना रहे हैं।

विराट कोहली वर्ल्ड कप में काफी अच्छा कर सकते हैं - लांस क्लूसनर

लांस क्लूसनर के मुताबिक वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल सकता है। क्रिकब्लॉग के मुताबिक उन्होंने कहा,

विराट कोहली संन्यास ? शायद नहीं। वो काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं। वो अपने होम कंडीशंस में खेल रहे हैं। अगर भारतीय टीम आगे बढ़ती गई तो शायद विराट कोहली लीडिंग रन स्कोरर में से एक होंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के ही एक और पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने भी वर्ल्ड कप में विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था,

विराट कोहली का वर्ल्ड कप काफी अच्छा होने वाला है। वो इस बार के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक होंगे और टॉप-3 स्कोरर में जरूर रहेंगे। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में कुछ अहम पारियां खेलेंगे। भारतीय टीम जब दबाव में होगी और फैंस की उम्मीदें जब बढ़ जाएंगी तो फिर मुश्किल परिस्थितियों में विराट कोहली ही टीम को आगे लेकर जाएंगे। वो दबाव से भारतीय टीम को बाहर निकालेंगे।

विराट कोहली अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इसी वजह से वो चाहेंगे कि ना केवल इस बार ट्रॉफी जीतें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा रन भी बनाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now