एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) में दो नए तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से अब लॉन्स मॉरिस और माइकल नीसर के रूप में दो तेज गेंदबाजों को टीम के साथ जोड़ा गया है।
माइकल नीसर की अगर बात करें तो उन्होंने एडिलेड में ही पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं मॉरिस को अपना डेब्यू करना बाकी है। उन्होंने 2019-20 के बिग बैश लीग सीजन में मेलबर्न स्टार्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2021-22 में उन्होंने शेफील्ड शील्ड में डेब्यू किया और 20 विकेट चटकाए। इस सीजन उनका परफॉर्मेंस और भी अच्छा रहा है और उन्होंने 18.40 की औसत से पांच मैचों में 27 विकेट लिए।
इन दोनों ही गेंदबाजों के चयन को लेकर सेलेक्टशन कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
माइकल नीसर इससे पहले भी लगातार कंगारू टीम का हिस्सा रहे हैं। पिछले साल एडिलेड में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनका टीम में गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। लॉन्स एक और युवा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने आपको साबित किया है। उनके पास काफी पेस है और वो विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। इस माहौल में आना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहेगा।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है और अब एडिलेड में दूसरा डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टीम इस प्रकार है।
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, माइकल नीसर और लॉन्स मॉरिस।