Power Blast overs Rule in Lanka Premier League: मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट क्रिकेट फैंस का पसंदीदा फॉर्मेट बना हुआ है। यही वजह है कि विश्वभर में तमाम निजी टी20 टूर्नामेंट्स अब खेले जाते हैं। इस बीच श्रीलंका में खेली जाने वाली लंका प्रीमियर लीग में आयोजकों ने और भी ज्यादा रोमांच बढ़ाने के लिए एक नया नियम शामिल करने का मन बना लिया है, जिसे पावर ब्लास्ट ओवर्स का नाम दिया गया है।
क्या है पावर ब्लास्ट ओवर्स नियम?
पावर ब्लास्ट ओवर्स नियम लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में लागू किया जाएगा। इस नियम के तहत मैच के दौरान हर टीम को डेथ ओवरों में दो ओवरों का एक अतिरिक्त पावरप्ले मिलेगा। हर टीम की बल्लेबाजी के 16वें और 17वें ओवर के दौरान 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम 4 फील्डर मौजूद रह सकते हैं। मैच के पहले छह ओवरों के पावरप्ले के दौरान सिर्फ 2 फील्डरों को 30 गज के घेरे के बाहर फील्डिंग करने की अनुमति होती है।
एलपीएल के बयान के अनुसार, इस नए फीचर को खेल को अधिक आक्रामक और रोमांचक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एलपीएल टूर्नामेंट के निदेशक सामंथा डोडनवेला ने बयान में कहा, 'हम ने लीग के लिए और अधिक उत्साह पैदा करने के लिए इस नियम को लाने का फैसला किया, जो साल दर साल बढ़ रहा है। यह नया नियम निश्चित रूप से प्रशंसकों के बीच बहुत उत्साह पैदा करेगा और टीमों को इस नियम का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रभावी ढंग से रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी।'
गौरतलब हो कि लंका प्रीमियर लीग का पांचवां सीजन 1 जुलाई से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच बी-लव कैंडी और दांबुला सिक्सर्स के बीच खेला जाना है। वहीं, टूर्नामेंट का समापन 21 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा।
LPL 2024 में 5 टीमों के बीच लीग स्टेज में 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ में तीन मैच होंगे और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा। लीग स्टेज में हर टीम बाकी चार टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। प्लेऑफ में 4 टीमें पहुचेंगी। आगामी सीजन में इस बार बी कैंडी लव की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी।