लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) का तीसरा मुकाबला हंबनटोटा में कैंडी टस्कर्स और दांबुला वाइकिंग के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में कैंडी की टीम अपना पहला मैच हारकर आ रही है, तो दांबुला वॉरियर्स का LPL के इस सीजन में यह पहला मैच होने वाला है। Points Table after the Opening match..🕺Kings on lead 👑 #CKvKT #LPLPointsTable pic.twitter.com/WNOKUd5xe2— Lanka Premier League (@LPLt20official) November 27, 2020कैंडी टस्कर्स को पहले मैच में सुपर ओवर में कोलंबो किंग्स के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन उनके लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और कुसल परेरा ने बेहतरीन पारियां खेली थी। हालांकि उनकी गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी, जोकि उनके हार का प्रमुख कारण भी रहा। हालांकि LPL के अपने दूसरे मैच में टस्कर्स की टीम अच्छा करते हुए पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे। दांबुला वाइकिंग की बात करें तो उनके पास पॉल स्टर्लिंग और उपुल थरंगा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों ही टीमें वैसे तो काफी बैलेंस नजर आ रही है और निश्चित ही एक बार फिर हंबनटोटा में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों की नजर इस टूर्नामेंट की पहली जीत पर होगी। LPL के लिए दोनों टीमेंकैंडी टस्कर्स कुसल मेंडिस, असेला गुनारत्ने, प्रियमल परेरा, इशान जयरत्ने, दिलरुवान परेरा, कुसल परेरा, निशान मदुशका, नुवान प्रदीप, सीकुगे प्रसन्ना, कमिंडु मेंडिस, कवीशा एंजुला, लसिथ अंबुलदेनिया, लहिरु समराकून, चमीकरा एडिरीसिंघे, विश्वा फर्नान्डो, केविन कोथीगोड़ा, इरफान पठान, रहमानुल्लाह गुरबाज, ब्रैंडन टेलर, नवीन उल हक, मुनाफ पटेल, डेल स्टेन।Can't wait! #TuskerNation https://t.co/yT8OYNnQYn— Kandy Tuskers (@KandyTuskers) November 22, 2020दांबुला वाइकिंग डसुन शनाका, समित पटेल, निरोशन डिकवेला, लहिरू कुमारा, ओशादा फर्नान्डो, कसुन रजीथा, पॉल स्टर्लिंग, लहिरू मदुशंका, उपुल थरंगा, एंजेलो परेरा, रमेश मेंडिस ,पुलिना थरंगा, दिलशान मदुशंका, कविंदु नदीशन, शजिंदु कोलंबगे, लेंडल सिमंस, सुदीप त्यागी, समीउल्लाह शेनवारी, अनवर अली, मलिंदा पुष्पाकुमारा, अफताब आलम। LPL के तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XIKandy Tuskersकैंडी टस्कर्स रहमानुल्लाह गुरबाज, कुसल परेरा (कप्तान एवं विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, असेला गुनारत्ने, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, डेल स्टेन, नवीन उल हक, कमिंदु मेंडिस, लसिथ अंबुलदेनिया और कवीश्का अंजुला। दांबुला वाइकिंगउपुल थरंगा, आशादा फर्नान्डो, पॉल स्टर्लिंग, डसुन शनाका (कप्तान), निरोशन डिकवेला, एंजेलो परेरा, अफताब आलम, समित पटेल, कसुन रजीथा, मलिंदा पुष्पाकुमारा और लहिरू कुमारा। मैच डिटेलमैच: दांबुला वाइकिंग vs कैंडी टस्कर्स, तीसरा मैचतारीख: 28 नवंबर, 2020, भारतीय समयअनुसार दोपहर 3:30 बजे सेस्थान: महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटापिच रिपोर्ट महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा में LPL 2020 के लिए शानदार पिच देखने को मिली है। इसमें गेंदबाजों को काफी कम मदद मिल रही है और इसी वजह से उन्हें गति परिवर्तन पर ज्यादा निर्भर होना पड़ रहा है। यह मैच दोपहर में होने वाला है, तो दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी। इस विकेट पर एक बार फिर हाई-स्कोरिंग गेम की उम्मीद है। KT vs DV के बीच होने वाले LPL के मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion #1: कुसल परेरा, असेला गुनेरत्ने, ओशादा फर्नान्डो, पॉल स्टर्लिंग, उपुल थरंगा, सीकुगे प्रसन्ना, डसन शनाका, नुवान प्रदीप, नवीन उल हक, अफताब आलम और लहिरू कुमारा। कप्तान - कुसल परेरा, उपकप्तान - डसुन शनाकाFantasy Suggestion #2: कुसल परेरा, असेला गुनेरत्ने, ओशादा फर्नान्डो, पॉल स्टर्लिंग, उपुल थरंगा, सीकुगे प्रसन्ना, डसन शनाका, नुवान प्रदीप, नवीन उल हक, अफताब आलम और लहिरू कुमारा। कप्तान - डसुन शनाका, उपकप्तान - असेला गुनारत्ने