श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं। आपको बता दें कि मलिंगा टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं और इस वक्त केवल टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए लियाम लिविंगस्टन आईपीएल में नहीं लेंगे हिस्सा
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में मलिंगा ने कहा कि टी20 में केवल 4 ही ओवर गेंदबाजी करनी होती है और इसलिए मैं यहां पर गेंदबाजी कर सकता हूं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि मैं ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करुंगा लेकिन श्रीलंका क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। मलिंगा ने आगे कहा कि श्रीलंकाई टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को पूरे मौके देने होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने टीम की गेंदबाजी पर भी चिंता जताई। मलिंगा ने कहा कि उनके अनुभव का सभी युवा खिलाड़ी पूरा फायदा उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने पिछले 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में से केवल 1 ही मुकाबला जीता है और 8 हारे हैं। जबकि एक मैच टाई रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं