श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेलने के लिए जाना है और इसके लिए पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) होंगे। हाल ही में श्रीलंकाई टीम ने घरेलू वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम को हराया है।
सफेद गेंद क्रिकेट में लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी को लेकर किसी को शक नहीं होना चाहिए। मलिंगा ने हर तरह की पिचों पर अपनी गेंदबाजी से धाकड़ प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में खास तौर पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड क्रिकेट में कई टी20 लीग्स में भी मलिंगा ने खेलते हुए धाकड़ प्रदर्शन किया है।
श्रीलंका के लिए मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेला। वह इस प्रारूप में 30 मुकाबले खेल 101 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 226 मुकाबले खेलते हुए 338 विकेट अपने नाम किये हैं। 84 टी20 मुकाबले भी उन्होंने श्रीलंका के लिए खेले और 107 विकेट अपने नाम किये। लीग मैचों में मलिंगा ने काफी नाम कमाया है। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे हैं। इसके अलावा मुंबई की टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार भी वह रहे हैं। ऐसे में श्रीलंकाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में उनकी कोचिंग से निश्चित रूप से फायदा होगा।
श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टी20 मुकाबले खेलने के लिए जाएगी। पहला मुकाबला 11 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। दूसरा मैच 13 फरवरी को सिडनी में ही खेला जाएगा। इसके बाद 15 फरवरी को मनुका ओवल में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला 18 फरवरी को खेला जाएगा। अंतिम मुकाबला 20 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा इस सीरीज में भारी कहा जा सकता है।