शोएब अख्तर अक्सर बयानबाजी कर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ताजा मामले में शोएब अख्तर ने एक बड़ा दावा किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध को लेकर उनकी प्रतिक्रिया आई है। शोएब अख्तर ने कहा है कि मैंने कारगिल युद्ध में जाने के लिए 1 लाख 75 हजार पाउंड का ऑफ़र ठुकरा दिया था। शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे नॉटिंघमशायर के लिए खेलने का ऑफर मिला था।
एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि यह बात काफी कम लोग जानते होंगे कि मेरे पास नॉटिंघम से एक लाख 75 हजार पाउंड का ऑफ़र था। कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने के मैंने उसे ठुकरा दिया था। इसके बाद 2002 में भी मुझे एक बड़ा अनुबंध मिला था लेकिन मैंने उसे भी स्वीकार नहीं किया।
यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स का ट्रेनिंग कैम्प यूएई में हो सकता है
शोएब अख्तर सुर्ख़ियों में रहते हैं
भारतीय क्रिकेट और भारत के बारे में बातें करके शोएब अख्तर सुर्ख़ियों में रहते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह की बातें कई बार करते हुए उन्हें देखा गया है। हाल ही में ट्विटर पर भी उन्होंने एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को कहा था कि वीरेंदर सहवाग ने मैदान पर मुझे बाप और बेटा जैसे शब्दों से स्लेज नहीं किया था। ऐसा होता तो मैं उन्हें पीट देता।
कुछ दिन पहले शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के बारे में भी बयान दिया था कि मैंने उन्हें देखकर कहा भगवान माना जाता है, इसे मैं अपनी गेंदों से परेशान करूंगा। यह बात सही है कि अख्तर ने सचिन को कुछ मौकों पर आउट किया है लेकिन विश्व के सबसे महान गेंदबाजों में उनका नाम कहीं नहीं आता।
कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। पाकिस्तान के घुसपैठ कर कुछ भारतीय इलाकों पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने युद्ध में उन्हें हराकर वापस खदेड़ दिया था।