युवराज सिंह के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद टीम को मिली हार, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर की धुआंधार पारी गई बेकार

युवराज सिंह की टीम को मिली हार (Photo Credit - Samp Army Twitter)
युवराज सिंह की टीम को मिली हार (Photo Credit - Samp Army Twitter)

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC) के 11वें मुकाबले में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अगुवाई वाली न्युयॉर्क सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स को हार का सामना करना पड़ा। कैंडी सैंप आर्मी ने न्युयॉर्क को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्युयॉर्क सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में कैंडी सैंप आर्मी ने 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। केविन ओ ब्रायन को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

न्युयॉर्क सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 31 रन तक टीम के 3 बड़े बल्लेबाज आउट हो गए। लाहिरु थिरिमाने 18 और चैडविक वाल्टन 11 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में रिकार्डो पॉवेल 1 और चमारा कपुगेदरा सिर्फ 4 रन ही बना पाए। आधी टीम 74 रनों तक पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 15 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 और असेला गुनारत्ने ने 20 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

केविन ओ ब्रायन ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी कैंडी सैंप आर्मी को कप्तान आरोन फिंच और केविन ओ ब्रायन की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। आरोन फिंच ने 16 और केविन ओ ब्रायन ने 34 गेंद पर 7 चौके की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। निचले क्रम में राहुल यादव ने 9 गेंद पर 20 और जेसल कारिया ने 8 गेंद पर धुआंधार 19 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। न्युयॉर्क की तरफ से नुवान प्रदीप और राहुल शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Quick Links