युवराज सिंह की चौकों और छक्कों की बारिश गई बेकार, तूफानी अर्धशतक के बावजूद फाइनल में टीम की हार

युवराज सिंह ने जबरदस्त पारी खेली
युवराज सिंह ने जबरदस्त पारी खेली

पल्लेकेले में खेले गए लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स को 20 रनों से मात दी और ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। पहले खेलते हुए राजस्थान किंग्स की टीम ने 15 ओवर में 179/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 159/6 का ही स्कोर बना पाई। राजस्थान किंग्स के एश्ले नर्स (41 गेंद 97) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान किंग्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान रॉबिन उथप्पा 7 गेंदों में 16 रन बनाकर 20 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से हैमिल्टन मसाकादज़ा और एश्ले नर्स की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की एवं स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मसाकादज़ा ने 30 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। एंजेलो परेरा सिर्फ 2 रन बनाकर 12वें ओवर में 139 के स्कोर पर आउट हो गए। नर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 41 गेंदों में 97 रन बनाये। उनकी पारी में 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे। पीटर ट्रेगो 3 और चतुरंगा डी सिल्वा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की तरफ से जेरोम टेलर ने तीन विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और टीम ने 37 के स्कोर पर पांचवें ओवर में चाडविक वाल्टन (17) का विकेट गंवा दिया। एल्विरो पीटरसन भी 17 रन बनाकर चलते बने। चमारा कपुगेदेरा ने तेजी से 15 गेंदों में 30 रन बनाये लेकिन वह भी 77 के स्कोर पर आउट हो गए। असेला गुणारत्ने ने 24 रनों की पारी खेली। कप्तान युवराज सिंह ने एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 22 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाते हुए 54 रन बनाये। हालाँकि, उनके साथ अन्य बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना पाए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। राजस्थान किंग्स की तरफ से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Quick Links