Create

एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर सदमें में क्रिकेट जगत, ट्विटर पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रियाएं

Australia v India - Commonwealth Bank Series
Australia v India - Commonwealth Bank Series

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 11 बजे साइमंड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस एक्सीडेंट में साइमंड्स की मौत हो गई।

एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर पूरा क्रिकेट जगत सदमें में है। कई दिग्गज क्रिकेटर उनके निधन को लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और शोक प्रकट कर रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साइमंड्स के निधन पर दुख जताया और कहा,

एंड्रयू साइमंड्स के मौत की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं। मैदान के अंदर और बाहर हमारे बीच काफी बेहतरीन रिलेशनशिप था। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
Devastated to hear about Andrew Symonds passing away in a car crash in Australia. We shared a great relationship on & off the field. Thoughts & prayers with the family. #AndrewSymonds https://t.co/QMZMCwLdZs

एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद ने भी साइमडंस की मौत पर दुख जताया।

Devastating news! Condolences to Andrew Symonds family, Thoughts & prayers with the family and friends!

एडम गिलक्रिस्ट भी साइमंड्स के निधन से काफी दुखी हैं। उन्होंने कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी।

Think of your most loyal, fun, loving friend who would do anything for you. That’s Roy. 💔😞
This is so devastating 😞 Roy was So much fun to be around Our Thoughts are with Symonds family #RIPRoy
Horrendous news to wake up to.Utterly devastated. We are all gonna miss you mate.☹️ #RIPRoy
Simmo .. This doesn’t feel real .. #RIP ❤️

आपको बता दें कि साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे, 26 टेस्ट और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। वह 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे थे। साइमंड्स ने 1998 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उन्होंने मई 2009 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।

अनुशासनहीनता के चलते उनका करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया था। 2008 से 2009 के बीच उन्हें तीन बार नियम तोड़ने का दोषी पाया गया था और उसके बाद उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर दिया गया था और उन्हें 2009 टी20 विश्व कप के बीच से ही वापस भेज दिया गया था। इसके बाद साइमंड्स को दोबारा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और फिर फरवरी 2012 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment