लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के 7वें मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 16.4 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रिकार्डो पॉवेल को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। महज 24 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया और इसके बाद 33 के स्कोर पर उपुल थरंगा भी आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंद पर 19 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी और कप्तान रॉस टेलर ने 24-24 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद चतुरंगा डी सिल्वा ने 34 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
रिकार्डो पॉवेल ने खेली विस्फोटक पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स को पहला झटका सिर्फ 21 रन के स्कोर पर ही लग गया। कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसी स्कोर पर गणेशन राव भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद रिकार्डो पॉवेल और किर्क एडवर्ड्स ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। किर्क एडवर्ड्स 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रिकार्डो पॉवेल ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 57 गेंद पर 6 चौके और 10 छक्के की मदद से 100 रनों की धुआंधार पारी खेली। अशोक डिंडा ने 3 ओवरों में ही 36 रन दे दिए।