लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी टीम की हार की बड़ी वजह बताई है। संजय बांगर के मुताबिक लियाम लिविंगस्टोन इंजरी का शिकार हो गए और इसी वजह से निचले क्रम में उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। बांगर के मुताबिक अगर लिविंगस्टोन थोड़ा ऊपर बैटिंग के लिए आते तो स्थिति अलग हो सकती थी।
लियाम लिविंगस्टोन को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में थोड़ा नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्हें सिर्फ 17 गेंद खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पंजाब किंग्स मुकाबला नहीं जीत पाई।
लियाम लिविंगस्टोन की इंजरी का काफी असर पड़ा - संजय बांगर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय बांगर ने पंजाब किंग्स को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमारी शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। मयंक यादव को क्रेडिट देना चाहिए जिसने हमारी साझेदारी तोड़ी। वो काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। जिस लेंथ से उन्होंने गेंदबाजी की, उसकी वजह से रन बनाना काफी मुश्किल हो गया। जिस दिशा में बाउंड्री लंबी थी, उसका प्रयोग उन्होंने अच्छी तरह से किया। इसी वजह से हम मैच में पीछे हो गए। लियाम लिविंगस्टोन की इंजरी की वजह से भी हमें नुकसान उठाना पड़ा। आमतौर पर वो बैटिंग के लिए थोड़ा और ऊपर आते हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या की धुआंधार पारियों के दम पर 199 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम जबरदस्त शुरुआत के बावजूद मुकाबला हार गई।