इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) काफी समय से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं और अब वह आईपीएल (IPL) 2023 तक के माध्यम से वापसी करने की सोच रहे हैं। लिविंगस्टोन को पाकिस्तान दौरे पर पहले ही टेस्ट मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी और वह पूरे दौरे से ही बाहर हो गए थे। हालाँकि, इससे पहले वह द हंड्रेड के दौरान भी चोटिल हो गए थे और वह चोट के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे, जिसका खुलासा उन्होंने बाद में किया था।
लियाम लिविंगस्टोन की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी में वो लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी में भी वो अहम योगदान देते हैं। आईपीएल 2022 में भी लिविंगस्टोन ने कुछ धमाकेदार पारियां खेली थी, साथ ही गेंद के साथ भी अहम मौकों पर विकेट चटकाने का काम किया था।
लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल तक वापसी की जताई उम्मीद
लिविंगस्टोन ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वह चोटिल होने से अविश्वसनीय रूप से निराश थे और आईपीएल में वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा,
उस समय चोटिल होना अविश्वसनीय रूप से निराशाजनक था, खासकर जब यह एक टूर्नामेंट का कठिन समय है। रिहैबिलिटेशन से उबरने में कुछ हफ्ते का लंबा समय लगेगा और उम्मीद है कि मैं आईपीएल के समय के आसपास वापस आ जाऊंगा ताकि मैं चीजों में ढल सकूं।
इस साल वनडे वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल कई खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण होगा, जो भारतीय परिस्थितियों का अनुभव करना चाहेंगे और यहाँ की पिचों के मिजाज को समझेंगे। लियाम लिविंगस्टोन कुछ ही ओवरों के भीतर खेल को बदल सकते हैं और इंग्लैंड के लिहाज से भारतीय परिस्थितियों में काफी काम आएंगे। देखना होगा कि इस बार यह खिलाड़ी आईपीएल में किस तरह का खेल दिखाता है।