India vs England Pune T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का कारवां पुणे पहुंच गया है, जहां इन दोनों ही टीमों के बीच चौथा टी20 खेला जाएगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है लेकिन इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में उसे धूल चटाई थी। ऐसे में टीम इंडिया के ऊपर वापसी का दबाव होगा। अगर भारत चौथा मैच नहीं जीतता है तो फिर इंग्लैंड के जीतने से सीरीज निर्णायक मैच पर पहुंच जाएगी। ऐसा कप्तान सूर्यकुमार यादव नहीं चाहेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर लगाम लगानी होगी।
इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भारत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं और यह कहानी हमें पुणे में भी देखने को मिल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम 3 ऐसे इंग्लिश खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारत के लिए चौथे टी20 मैच में बड़ा खतरा बन सकते हैं।
3. जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में तीनों ही मैच खेले हैं और 5 विकेट चटका चुके हैं। आर्चर दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता है। यह खिलाड़ी टीम इंडिया को शुरुआत में झटका दे रहा है, जिसकी वजह से उसे अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आर्चर एक बार फिर शुरू में ही विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाल सकते हैं।
2. लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन मौजूदा सीरीज के पहले दो मैच में फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन उन्होंने राजकोट में अपने बल्ले का जौहर दिखाया और आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनकी 24 गेंदों में 43 रनों की पारी ने ही मैच में अंतर ला दिया और इसी वजह से टीम इंडिया को आखिरी में हार झेलनी पड़ी। ऐसे में लिविंगस्टोन एक बार फिर धमाल मचाना चाहेंगे और भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।
1. जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बटलर 3 पारियों में 45.66 की औसत से 137 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन शुरुआती दो टी20 में उन्होंने अपनी अच्छी फॉर्म का सबूत दे दिया था। ऐसे में भारत को बटलर का विकेट जल्द से जल्द लेने को देखना होगा, अन्यथा उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।