CSK may target 3 Punjab Kings players in IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2025 के लिए कुछ समय पहले ही रिटेंशन नियमों की घोषणा की गई। इन नियमों के तहत केवल 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड और अधिकतम दो अनकैप्ड प्लेयर ही हो सकते हैं। इसी वजह से मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं। इस मामले में सबकी नजर पंजाब किंग्स पर भी रहेगी, जिसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ने अपना हेड कोच भी बदल दिया है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।
ऐसे में पंजाब किंग्स से रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों के ऊपर कुछ दूसरी फ्रेंचाइजी भी अपनी नजर टिकाए होंगी। इसमें से एक नाम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हो सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स रिलीज करती है तो फिर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टारगेट कर सकती है।
3. जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को रिलीज किया जा सकता है और उनके ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स दांव लगा सकती है। जितेश अभी काफी कम उम्र के हैं और उन्होंने कई मौकों पर फिनिशर के तौर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। ऐसे में एमएस धोनी के विकल्प के रूप में जितेश को सीएसके अपने साथ जोड़ सकती है, क्योंकि धोनी शायद आईपीएल 2025 में ही आखिरी बार अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।
2. सैम करन
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सैम करन का पुराना नाता है और वह इस टीम के लिए कई सीजन खेल चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन अपने करिश्माई प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए हैं। ऐसे में करन को रिलीज किया जा सकता है और सीएसके उन्हें टारगेट कर सकती है। चेन्नई की टीम के लिए करन ने बल्ले से और गेंद से पहले भी अच्छा किया हुआ है।
1. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को चेन्नई सुपर किंग्स जरूर अपनी टीम में शामिल करने को देख सकती है। लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, यह खिलाड़ी सीएसके के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। चेन्नई की पिचों पर लिविंगस्टोन की फिरकी और तूफानी बल्लेबाजी, दोनों ही काफी अहम हो सकती हैं।