इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के साथ एक और साल का करार किया है। उन्होंने 2020-21 सीजन के लिए पर्थ की टीम के साथ करार किया है। ये इस टीम के साथ उनका दूसरा सीजन होगा। पिछले साल उन्होंने इस टीम के लिए बीबीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
लियाम लिविंगस्टन ने बीबीएल के पिछले सीजन में ओपनिंग करते हुए 30.36 की औसत और 142.62 की शानदार स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए थे। उन्होंने जोश इंग्लिस के साथ मिलकर 3 शतकीय साझेदारियां की थीं।
पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के साथ एक और साल का करार करने के बाद लियाम लिविंगस्टन ने कहा " पिछले सीजन मुझे पर्थ की टीम के साथ खेलकर काफी मजा आया। अब मुझे एक बार फिर से ऑरैंज शर्ट में खेलने का बेसब्री से इंतजार है। पिछले सीजन इंगो के साथ ओपनिंग करते हुए मैंने अपनी बैटिंग का काफी लुत्फ उठाया था। उम्मीद करता हूं कि पिछले सीजन हमने जहां पर छोड़ा था, एक बार फिर वहीं से शुरुआत करेंगे और पर्थ के फैंस को एंटरटेन करेंगे। स्कॉर्चर्स की टीम का बीबीएल में इतिहास काफी अच्छा रहा है और आशा करता हूं कि हम एक बेहतर शुरुआत करेंगे और एक और टाटइल अपने नाम करेंगे।"
ये भी पढ़ें: एनरिक नॉर्टजे का चौंकाने वाला बयान, कहा मुझे नहीं पता था कि मैंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली है
एडम वोग्स ने की लियाम लिविंगस्टन की तारीफ
पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच एडम वोग्स ने भी लियाम लिविंगस्टन के टीम के साथ जुड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये काफी अच्छी बात है कि लिविंगस्टन एक और सीजन पर्थ की टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। पिछले सीजन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। वोग्स ने कहा कि लिविंगस्टन हमारी टीम में काफी अच्छी तरह से फिट हो गए थे और अपनी उपयोगी लेग स्पिन और शानदार फील्डिंग से उन्होंने टीम का माहौल बदलकर रख दिया था। उनके पास काफी टैलेंट है।
आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टन आईपीएल का भी हिस्सा थे। वो राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे लेकिन काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ एकदम मिनी सहवाग की तरह हैं - ग्रीम स्वान