IPL 2023 में पंजाब किंग्स को अपने पहले मैच से पूर्व लगा बड़ा झटका, प्रमुख ऑलराउंडर हुए बाहर 

लियाम लिविंगस्टोन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं
लियाम लिविंगस्टोन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं

आईपीएल 2023 की शुरुआत का माहौल बन चुका है और टूर्नामेंट के लिए उत्साह चरम पर है। सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। इस बीच 1 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने को तैयार पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। लिविंगस्टोन को दिसंबर में पाकिस्तान दौरे पर घुटने में चोट लग गई थी और वह उसी से उबर रहे थे। इससे पहले उन्हें हंड्रेड के दौरान भी उन्हें टखने में चोट लगी थी। हालाँकि, घुटने की चोट से उबरने के बाद उन्हें अभी तक ईसीबी से फिटनेस मंजूरी नहीं मिली है।

लियाम लिविंगस्टोन की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी में वो लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी में भी वो अहम योगदान देते हैं। आईपीएल 2022 में भी लिविंगस्टोन ने कुछ धमाकेदार पारियां खेली थी, साथ ही गेंद के साथ भी अहम मौकों पर विकेट चटकाने का काम किया था।

पीटीआई से बात करते हुए आईपीएल सोर्स ने बताया,

वह कम से कम पहले मैच से बाहर हैं क्योंकि ईसीबी उनकी फिटनेस स्थिति निर्धारित करने के लिए स्कैन कर रहा है। उन्हें दूसरे मैच से उपलब्ध रहना चाहिए।

पंजाब किंग्स का दूसरा मुकाबला 5 अप्रैल को है, जिसमें उनका सामना राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी के मैदान में होगा।

लियाम लिविंगस्टोन ने किया बल्लेबाजी का वीडियो साझा

बुधवार को इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में सून लिखा और साथ ही आज के दिन को अच्छा बताया।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन की भूमिका काफी ज्यादा अहम है। टीम के विस्फोटक खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पहले ही बाहर हो गए हैं। ऐसे में आक्रामक बल्लेबाजी की कमान लिविंगस्टोन के हाथों में होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment