कोरोना वायरस के चलते आईपीएल सहित तमाम क्रिकेट टूर्नामेंट रुके हुए हैं या रद्द हो गए हैं। विश्व भर में अलग-अलग देश लॉक डाउन कर रहे हैं। इस बीच सुरेश रैना ने कहा है कि आईपीएल इस समय अहमियत नहीं रखता, जीवन काफी जरूरी है। आईपीएल के लिए मैं इंतजार भी कर लूँगा। इस समय सरकार नियमों का पालन करना जरूरी है।
न्युजे एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए रैना ने कहा "जीवन इस समय सबसे अहम चीज है, आईपीएल का इंतजार किया जा सकता है। लॉक डाउन में हम सबको सरकार के नियमों का पालन करने की जरूरत है अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे। जब जीवन बेहतर होगा, तो हम आईपीएल के बारे में सोच सकते हैं। काफी लोग इस समय मर रहे हैं, हमें जिन्दगियां बचाने की जरूरत है।"
रैना ने खुद के समय को लेकर कहा "मैं लॉक डाउन में मस्त हूँ, बच्चों के साथ समय बिताता हूँ और कुकिंग करता हूँ। क्रिकेट से ज्यादा जीवन में और भी बहुत कुछ है। इस लॉक डाउन से लोगों को जमीन से जुड़ाव की अहमियत समझनी चाहिए।"
यह भी पढ़िए: दानिश कनेरिया ने कोरोना की लड़ाई में भारतीय खिलाड़ियों से मांगी मदद
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की लड़ाई में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने सहयोग राशि दी है। सुरेश रैना ने भी 52 लाख रूपये का सहयोग भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है। उन्होंने 31 लाख रूपये पीएम केयर्स फंड में दिया और 21 लाख रूपये यूपी के मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए। उन्होंने कहा कि मुझे एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह करना चाहिए। कोरोना वायरस से अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग विश्व भर में मारे जा चुके हैं। भारत में भी हर दिन कई नए संक्रमित केस सामने आ रहे हैं। खिलाड़ी वीडियो जारी करके लोगों को घरों के अन्दर ही रहने का निवेदन कर रहे हैं।