Hindi Cricket News - दानिश कनेरिया ने कोरोना की लड़ाई में हरभजन सिंह और युवराज सिंह से मांगी मदद

दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने हरभजन सिंह और युवराज सिंह से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद की गुहार लगाई है। दानिश ने कहा कि अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मदद माँगी है। पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए कनेरिया फंड जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने फंडरैजर फॉर फ़ूड फॉर माइनोरिटी ऑफ़ पाकिस्तान नाम से मुहिम चलाई है। पिछले दिनों खबरें आई थी कि पाकिस्तान में कोरोना की लड़ाई में हिन्दुओं को राशन नहीं दिया जा रहा। सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हुई थी।

दानिश कनेरिया ने कहा कि मैं हरभजन सिंह और युवराज सिंह से निवेदन करता हूँ कि पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए भी वीडियो बनाएं। कोरोना संकट में उन्हें आपकी मदद की आवश्यकता है। कनेरिया ने फंड के लिए एक ऑनलाइन लिंक भी शेयर किया। उन्हें उम्मीद है कि भज्जी और युवी एक वीडियो अपील जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें:3 बल्लेबाज जो विराट कोहली से वनडे रैंकिंग का पहला स्थान छीन सकते हैं

इससे पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के एनजीओ को फंड में मदद के लिए वीडियो अपील की थी। इसके बाद भारत में उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उस वीडियो अपील के बाद कनेरिया को भी दोनों भारतीयों से एक उम्मीद मिली है और उन्होंने ट्विटर पर मदद मांगी।

गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने कुछ महीनों पहले पाकिस्तानी टीम में दानिश कनेरिया के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर कुछ खुलासे किये थे। उन्होंने कहा था कि हिन्दू होने की वजह से पाक खिलाड़ी उनके साथ खाना भी पसंद नहीं करते थे और अलग रहने का प्रयास करते थे। इसके बाद कनेरिया ने सोशल मीडिया पर आकर प्रधानमन्त्री इमरान खान से मदद मांगी थी। उन्होंने अपनी माली हालत खराब होने का हवाला दिया था।

Quick Links