इस समय विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है तथा सभी तरह की चीजें बंद है इसमें खेल भी शामिल है। कोरोना वायरस से लॉक डाउन भी चल रहे हैं और मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया भी रुकी हुई है और खिलाड़ी अपने घरों से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों से संवाद कर रहे हैं। विराट कोहली इस समय आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म काफी ज्यादा अच्छी नहीं रही है। रैंकिंग में भी उनके पॉइंट्स कम हुए हैं।
कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे क्रिकेट में इस समय शानदार खेल दिखा रहे हैं। विराट कोहली के लिए ये खतरा पैदा कर सकते हैं। अच्छी बल्लेबाजी और आंकड़ों के दम पर रैंकिंग बदल भी जाती है। कोहली का न्यूजीलैंड दौरा ख़ास नहीं रहा था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनसे उम्मीदें थी लेकिन वह दौरान बीच में रद्द हुआ था। विश्व क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिनकी वनडे फॉर्म अच्छी है और लॉक डाउन के बाद वे मैदान पर उतरकर कुछ अच्छी पारियां खेल वनडे रैंकिंग का पहला स्थान विराट कोहली से छीन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाज चुने, दो भारतीय भी शामिल
रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद टेलर के कुल 828 रैंकिंग पॉइंट हैं। विराट कोहली के 869 पॉइंट्स हैं इसलिए कहा जा सकता है कि टेलर उन्हें पहले स्थान से नीचे ला सकते हैं। दो सीरीज टेलर अच्छा खेलते हैं और कोहली खराब खेलते हैं, तो रैंकिंग में भी चीजें बदल सकती हैं। टेलर से कोहली की रैंकिंग को खतरा माना जा सकता है।