भारत के लिए टी20 में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली
रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली

भारत (Indian Team) ने 2006 में टी20 पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) को हराकर अपने टी20 अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को भी जीता था। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी थी।

2006 से लेकर अभी तक भारतीय टीम ने 196 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने 128 मुकाबले जीते हैं, तो 62 मैचों में टीम को मिली हार मिली है, 5 मैच ऐसे रहे हैं, जिसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया और एक मुकाबला टाई के जरिए खत्म हुआ था।

भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 10 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। पिछले साल ही 4 खिलाड़ियों ने भारत की टी20 में कप्तानी की, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और केएल राहुल के नाम शामिल हैं।

इस आर्टिकल में हम भारत की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तान करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालेंगे:

1- वीरेंदर सहवाग- 2006 (1 मैच में 1 जीत, 100%)

2- महेंद्र सिंह धोनी- 2007-2016 (72 मैचों में 42 जीत और 28 हार, 60%)

3- सुरेश रैना- 2010-2011 (3 मैचों में 3 जीत, 100%)

4- अजिंक्य रहाणे- 2015 (2 मैचों में एक जीत और एक हार, 50%)

5- विराट कोहली- 2017-2021 (50 मैचों में 32 जीत और 16 हार, 66.66%)

6- रोहित शर्मा- 2017* (51 मैचों में 39 जीत और 12 हार, 76.47 %)

7- शिखर धवन - 2021 (3 मैचों में एक जीत और दो हार, 33.33 %)

8- ऋषभ पंत- 2022 (5 मैचों में दो जीत और दो हार, 50%)

9- हार्दिक पांड्या- 2022 (8 मैचों में 6 जीत और एक हार, 81.25 %)

10- केएल राहुल - 2022 (1 एक मैच में एक जीत, 100 प्रतिशत)

(नोट: इसमें भारत vs श्रीलंका, जनवरी 2023 में हुई टी20 सीरीज तक के आंकड़े शामिल हैं)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now