भारत (Indian Team) ने 2006 में टी20 पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) को हराकर अपने टी20 अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को भी जीता था। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी थी।
2006 से लेकर अभी तक भारतीय टीम ने 165 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने 107 मुकाबले जीते हैं, तो 53 मैचों में टीम को मिली हार मिली है और 5 मैच ऐसे रहे हैं, जिसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया।
भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 9 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है और हाल ही में इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम जुड़ा है। हार्दिक पांड्या साल 2022 में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
इस आर्टिकल में हम भारत की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तान करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालेंगे:
1- वीरेंदर सहवाग- 2006 (1 मैच में 1 जीत, 100%)
2- महेंद्र सिंह धोनी- 2007-2016 (72 मैचों में 42 जीत और 28 हार, 60%)
3- सुरेश रैना- 2010-2011 (3 मैचों में 3 जीत, 100%)
4- अजिंक्य रहाणे- 2015 (2 मैचों में एक जीत और एक हार, 50%)
5- विराट कोहली- 2017-2021 (50 मैचों में 32 जीत और 16 हार, 66.66%)
6- रोहित शर्मा- 2017* (28 मैचों में 24 जीत और 4 हार, 85.71%)
7- शिखर धवन - 2021 (3 मैचों में एक जीत और दो हार, 33.33 %)
8- ऋषभ पंत- 2022 (5 मैचों में दो जीत और दो हार, 50%)
9- हार्दिक पांड्या- 2022 (1 मैच में एक जीत, 100 %)