इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से अबतक इस लीग ने काफी लंबा सफर तय किया है। काफी सालों से यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग बनी हुई और विश्वभर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं।हर एक प्लेइंग इलेवन में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी होते हैं। इसी वजह से हर एक खिलाड़ी का रोल काफी अहम रहता है। एक टीम को सफल बनाने में उसके कप्तान का योगदान काफी अहम होता है। यह ही वजह रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की सबसे सफल टीमों में से एक रही हैं। भारत के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल टीमों के कप्तान रहे हैं।यह भी पढें: आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन पर एक नजरइस आर्टिकल में हम आईपीएल में नजर डालेंगे किस टीम की तरफ से कौन से खिलाड़ी ने अभी तक कप्तानी की है:पुणे वॉरियर्स इंडिया (2011-2013)पुणे वॉरियर्स इंडिया तीन साल आईपीएल का हिस्सा रही1- युवराज सिंह2- सौरव गांगुली3- स्टीव स्मिथ4- आरोन फिंच5- एंजेलो मैथ्यूज6- रॉस टेलर