भारतीय महिला टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बैंगलोर में खेला था, जब दोनों टीमों के बीच 6 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारत ने अभी तक कुल मिलाकर 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 25 मैच ड्रॉ रहे। टेस्ट में भारत की तरफ से अभी तक 11 खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है।
भारतीय महिला टीम ने अपना पहला वनडे 1978 में वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत ने अभी तक कुल मिलाकर 272 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 151 मैचों के जीत हासिल की और 116 मैचों में हार का सामना किया, वहीं 1 मैच टाई हुआ है और 4 मैच रद्द हुए हैं। वनडे में भारत की तरफ से अभी तक 13 खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय की अगर बात करें तो भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मैच 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत ने अभी तक कुल मिलाकर 123 टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 मैचों के जीत हासिल की और 54 मैचों में हार का सामना किया, वहीं 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। टी20 में भारत की तरफ से अभी तक 5 खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है।
भारतीय महिला टीम के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट
शांता रंगास्वामी (1976-84) - 12 मैच 1 जीत 2 हार 9 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 8.33)
नीलिमा जोगलेकर (1985) - 1 मैच 0 जीत 0 हार 1 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
डायना एडुल्जी (1985-86) - 4 मैच 0 जीत 0 हार 4 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
शुभांगी कुलकर्णी (1986-91) - 3 मैच 0 जीत 1 हार 2 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
संध्या अग्रवाल (1991) - 1 मैच 0 जीत 1 हार 0 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
पूर्णिमा राव (1995) - 3 मैच 0 जीत 1 हार 2 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
प्रमिला भट्ट (1995) - 1 मैच 0 जीत 0 हार 1 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
चंद्रकांता कॉल (1999) - 1 मैच 0 जीत 0 हार 1 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
अंजुम चोपड़ा (2002) - 3 मैच 1 जीत 0 हार 2 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 33.33)
ममता मैबेन (2003) - 1 मैच 0 जीत 0 हार 1 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 0)
मिताली राज (2005-14) - 6 मैच 3 जीत 1 हार 2 ड्रॉ (जीत प्रतिशत 50)
यह भी पढ़ें - भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में कप्तानी करने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट
डायना एडुल्जी (1978-93) - 18 मैच 7 जीत 11 हार (जीत प्रतिशत 38.88)
शांता रंगास्वामी (1982-84) - 16 मैच 4 जीत 12 हार (जीत प्रतिशत 25)
शुभांगी कुलकर्णी (1986) - 1 मैच 0 जीत 1 हार (जीत प्रतिशत 0)
पूर्णिमा राव (1995) - 8 मैच 5 जीत 3 हार (जीत प्रतिशत 62.50)
प्रमिला भट्ट (1995-97) - 7 मैच 5 जीत 1 हार 1 टाई (जीत प्रतिशत 78.57)
चंद्रकांता कॉल (1999) - 4 मैच 3 जीत 1 हार (जीत प्रतिशत 75)
अंजू जैन (2000) - 8 मैच 5 जीत 3 हार (जीत प्रतिशत 62.50)
अंजुम चोपड़ा (2002-2012) - 28 मैच 10 जीत 17 हार 1 परिणाम नहीं (जीत प्रतिशत 37.03)
ममता मैबेन (2003-04) - 19 मैच 14 जीत 5 हार (जीत प्रतिशत 73.68)
मिताली राज (2004-19) - 132 मैच 82 जीत 47 हार 3 परिणाम नहीं (जीत प्रतिशत 63.56)
झूलन गोस्वामी (2008-11) - 25 मैच 12 जीत 13 हार (जीत प्रतिशत 48)
रुमेली धर (2008) - 1 मैच 0 जीत 1 हार (जीत प्रतिशत 0)
हरमनप्रीत कौर (2013-18) - 5 मैच 4 जीत 1 हार (जीत प्रतिशत 80)
भारतीय महिला टीम के लिए टी20 में कप्तानी करने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट
मिताली राज (2006-16) - 32 मैच 17 जीत 15 हार (जीत प्रतिशत 53.12)
झूलन गोस्वामी (2008-15) - 18 मैच 8 जीत 10 हार (जीत प्रतिशत 44.44)
अंजुम चोपड़ा (2012) - 10 मैच 3 जीत 7 हार (जीत प्रतिशत 30)
हरमनप्रीत कौर (2012-20) - 59 मैच 38 जीत 19 हार 2 परिणाम नहीं (जीत प्रतिशत 66.66)
स्मृति मंधाना (2019) - 4 मैच 1 जीत 3 हार (जीत प्रतिशत 25)
यह भी पढ़ें - भारत के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट