भारतीय टीम (Indian Team) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में आखिरी बार भारत की कप्तानी टी20 फॉर्मेट में की। हालांकि यह टूर्नामेंट बतौर कप्तान उनके और टीम के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। भारतीय टीम सुपर 12 से ही बाहर हो गई।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2017 में की थी और इस बीच उनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान काफी जबरदस्त रहा है। कोहली ने भारत की कप्तानी 50 मुकाबलों में की, जिसमें टीम को 32 में जीत और 16 में हार मिली। इस बीच 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।
इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टी20 सीरीज जीती है। भारत ने घर और विदेश में जाकर काफी सीरीज जीती हैं और इस आर्टिकल में हम उन्हीं सीरीज पर नजर डालेंगे।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत द्वारा जीती गई सभी टी20 सीरीज की लिस्ट:
1- भारत ने जनवरी-फरवरी 2017 में हुई 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी। (घरेलू सीरीज)
2- भारत ने सितंबर 2017 में श्रीलंका को एकमात्र टी20 मुकाबले में 1-0 से हराया। (विदेशी सीरीज)
3- भारत ने न्यूजीलैंड को नवंबर 2017 में 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी। (घरेलू सीरीज)
4- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2018 में हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। (विदेशी सीरीज)
5- भारत ने जून 2018 में आयरलैंड को 2 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। (विदेशी सीरीज)
6- भारत ने जुलाई 2018 में इंग्लैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी। (विदेशी सीरीज)
7- भारत ने वेस्टइंडीज को अगस्त 2019 में 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। (विदेशी सीरीज)
8- भारतीय टीम ने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी। (घरेलू सीरीज)
9- भारत ने जनवरी 2020 में श्रीलंका को 3 मैचों टी20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी। (घरेलू सीरीज)
10- भारत ने न्यूजीलैंड को जनवरी-फरवरी 2020 में हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराया। (विदेशी सीरीज)
11- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 2020 में 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया। (विदेशी सीरीज)
12- भारत ने इंग्लैंड को मार्च 2021 में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हराया। (घरेलू सीरीज)