वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

केएल राहुल - भारत की तरफ से डेब्यू शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
केएल राहुल - भारत की तरफ से डेब्यू शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज

1971 से लेकर अभी तक 4000 से ज्यादा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं। अभी तक काफी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए क्रिकेट का यह प्रारूप खेला है, लेकिन आज तक सिर्फ 16 खिलाड़ी ही अपने डेब्यू मैच में शतक लगा पाए हैं। सबसे पहले 1974 में इंग्लैंड के डेनिस एमिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था। भारत की तरफ से अभी तक सिर्फ केएल राहुल ही अपने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने में सफल रहे हैं।

आइये नज़र डालते हैं पहले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर:

# डेनिस एमिस (इंग्लैंड)

24 अगस्त, 1972 को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में डेनिस एमिस (103) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शतक लगाया और इंग्लैंड ने उस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

# डेसमंड हेंस (वेस्टइंडीज)

22 फरवरी, 1978 को सेंट जोन्स में डेसमंड हेंस (148) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाया था। वेस्टइंडीज ने उस मैच में 44 रनों से जीत हासिल की थी।

# एंडी फ्लावर (ज़िम्बाब्वे)

23 फरवरी,1992 को न्यू प्लाईमाउथ में एंडी फ्लावर (115*) ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में पहले ही मैच में शतक लगाया, लेकिन श्रीलंका ने उस मैच में ज़िम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया था।

# सलीम इलाही (पाकिस्तान)

29 सितम्बर, 1995 को गुजरांवाला में श्रीलंका के खिलाफ सलीम इलाही (102*) ने डेब्यू मैच में शतक लगाया और पाकिस्तान ने उस मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज़ की।

# मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)

10 जनवरी, 2009 को ऑकलैंड में मार्टिन गप्टिल (122*) ने अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था, लेकिन मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

# कॉलिन इनग्राम (दक्षिण अफ्रीका)

15 अक्टूबर, 2010 को ब्लोमफोंटिन में कॉलिन इनग्राम (124) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका ने 64 रनों से मुकाबला जीता।

# रॉब निकोल (न्यूज़ीलैंड)

20 अक्टूबर, 2011 को हरारे में रॉब निकोल (108*) ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ पहले ही मैच में शतक लगाया और न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से मुकाबला जीता।

# फिलिप ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)

11 जनवरी, 2013 को ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (112) ने श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू मैच में शतक लगाया और उस मैच में मेजबानों ने 107 रनों से जीत हासिल की।

# माइकल लंब (इंग्लैंड)

28 फरवरी, 2014 को नॉर्थ साउंड में माइकल लंब (106) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में शतक लगाया, हालाँकि इंग्लैंड को उस मैच में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

# मार्क चैपमैन (हांगकांग)

16 नवंबर, 2015 को दुबई में यूएई के खिलाफ मार्क चैपमैन (124*) ने डेब्यू मैच में शतक लगाया और हांगकांग ने 89 रनों से मैच जीता था।मार्क चैपमैन अब न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।

# केएल राहुल (भारत)

11 जून, 2016 को हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल (100*) डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने और उस मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी।

# टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)

25 सितम्बर, 2016 को बेनोनी में आयरलैंड के ख़िलाफ टेम्बा बावुमा (113) ने डेब्यू में शतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका ने 206 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता।

# इमाम-उल-हक़ (पाकिस्तान)

18 अक्टूबर, 2017 को अबू धाबी में श्रीलंका के खिलाफ इमाम-उल-हक़ (100) ने पहले मैच में शतक लगाया और पाकिस्तान ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।

# रीज़ा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका)

5 अगस्त, 2018 को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ रीज़ा हेंड्रिक्स (102) ने डेब्यू शतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका ने 78 रनों से मैच जीता।

# आबिद अली (पाकिस्तान)

29 मार्च, 2019 को दुबई में पाकिस्तान के आबिद अली (112) ने डेब्यू शतक लगाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हराया।

# रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान)

21 जनवरी, 2021 को अबू धाबी में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने आयरलैंड के खिलाफ 127 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली और अफगानिस्तान की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

Quick Links

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now