आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) की शुरुआत 5 अक्टूबर को भारत में हुई थी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताबी जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हमें कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते दिखे थे और यह सिलसिला आखिरी तक जारी रहा।
इस संस्करण में वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टीम स्कोर, सबसे बड़ा सफल रन चेज, सबसे तेज शतक और सबसे ज्यादा शतक समेत और कई बड़े रिकॉर्ड बनते दिखे। इस दौरान बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौजूदा वर्ल्ड कप में कई जबरदस्त शतक (List of batsman Who scored Hundred in World Cup 2023) देखने को मिले। लीग स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी कई बड़ी पारियां आईं।
वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में फैंस को बल्लेबाजों से 40 शतक देखने को मिले, जिसमें से सबसे ज्यादार चार शतक दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने लगाए। 5 अक्टूबर को खेले गए मौजूदा संस्करण के पहले मैच में ही दो शतक देखने को मिले थे और इसके बाद शतकों के आने का सिलसिला आगे भी जारी रहा। वहीं, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में चार शतक लगे थे, जो वनडे वर्ल्ड कप के किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है।
भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में पहला शतक न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे ने लगाया था। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद से हमें लीग स्टेज में कई बेहतरीन शतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं सेमीफाइनल में भी कुल चार शतक आये, जबकि फाइनल में एक शतक आया।
इस आर्टिकल में हम वर्ल्ड कप 2023 में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आये हैं।
World Cup 2023 में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
* वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक अपडेट