World Cup 2023 में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाज, फाइनल में ट्रैविस हेड ने किया धमाका 

ट्रैविस हेड ने जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को खिताब जिताया
ट्रैविस हेड ने जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को खिताब जिताया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) की शुरुआत 5 अक्टूबर को भारत में हुई थी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताबी जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हमें कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते दिखे थे और यह सिलसिला आखिरी तक जारी रहा।

इस संस्करण में वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टीम स्कोर, सबसे बड़ा सफल रन चेज, सबसे तेज शतक और सबसे ज्यादा शतक समेत और कई बड़े रिकॉर्ड बनते दिखे। इस दौरान बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौजूदा वर्ल्ड कप में कई जबरदस्त शतक (List of batsman Who scored Hundred in World Cup 2023) देखने को मिले। लीग स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी कई बड़ी पारियां आईं।

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में फैंस को बल्लेबाजों से 40 शतक देखने को मिले, जिसमें से सबसे ज्यादार चार शतक दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने लगाए। 5 अक्टूबर को खेले गए मौजूदा संस्करण के पहले मैच में ही दो शतक देखने को मिले थे और इसके बाद शतकों के आने का सिलसिला आगे भी जारी रहा। वहीं, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में चार शतक लगे थे, जो वनडे वर्ल्ड कप के किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है।

भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में पहला शतक न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे ने लगाया था। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ एक धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद से हमें लीग स्टेज में कई बेहतरीन शतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं सेमीफाइनल में भी कुल चार शतक आये, जबकि फाइनल में एक शतक आया।

इस आर्टिकल में हम वर्ल्ड कप 2023 में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आये हैं।

World Cup 2023 में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट

नंबरखिलाड़ीटीमविरोधी टीमरन
1डेवन कॉनवेन्यूजीलैंडइंग्लैंड152*
2रचिन रविंद्रन्यूजीलैंडइंग्लैंड123*
3क्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका100
4रासी वैन डर डुसेनदक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका108
5एडेन मार्करमदक्षिण अफ्रीकाश्रीलंका106
6डेविड मलानइंग्लैंडबांग्लादेश140
7कुसल मेंडिसश्रीलंकापाकिस्तान122
8सदीरा समरविक्रमाश्रीलंकापाकिस्तान108
9अब्दुल्लाह शफीकपाकिस्तानश्रीलंका113
10मोहम्मद रिज़वानपाकिस्तानश्रीलंका131*
11रोहित शर्माभारतअफगानिस्तान131
12क्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया109
13विराट कोहलीभारतबांग्लादेश103
14डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलियापाकिस्तान163
15मिचेल मार्शऑस्ट्रेलियापाकिस्तान121
16हेनरिक क्लासेनदक्षिण अफ्रीकाइंग्लैंड109
17डैरिल मिचेलन्यूजीलैंडभारत130
18क्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीकाबांग्लादेश174
19महमूदुल्लाहबांग्लादेशदक्षिण अफ्रीका111
20डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलियानीदरलैंड्स104
21ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलियानीदरलैंड्स106
22ट्रैविस हेडऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड109
23रचिन रविंद्रन्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया116
24क्विंटन डी कॉकदक्षिण अफ्रीकान्यूजीलैंड114
25रासी वैन डर डुसेनदक्षिण अफ्रीकान्यूजीलैंड133
26रचिन रविंद्रन्यूजीलैंडपाकिस्तान108
27फखर ज़मानपाकिस्तानन्यूजीलैंड126*
28विराट कोहलीभारतदक्षिण अफ्रीका101*
29चरिथ असलंकाश्रीलंकाबांग्लादेश108
30इब्राहिम जादरानअफगानिस्तानऑस्ट्रेलिया129*
31ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलियाअफगानिस्तान201*
32बेन स्टोक्सइंग्लैंडनीदरलैंड्स108
33मिचेल मार्शऑस्ट्रेलियाअफ़ग़ानिस्तान177
34श्रेयस अय्यरभारतनीदरलैंड्स128*
35केएल राहुलभारतनीदरलैंड्स102*
36विराट कोहलीभारतन्यूजीलैंड117
37श्रेयस अय्यरभारतन्यूजीलैंड105
38डैरिल मिचेलन्यूजीलैंडभारत134
39डेविड मिलरदक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया101
40ट्रैविस हेडऑस्ट्रेलियाभारत137

* वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक अपडेट

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications