IPL में एक ओवर में 5 या उससे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट 

यशस्वी जायसवाल का नाम भी खास लिस्ट में शुमार हो गया है
यशस्वी जायसवाल का नाम भी खास लिस्ट में शुमार हो गया है

2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL ने अपने 15 सीजन पूरे कर लिए हैं और 16वां सीजन जारी है। लीग के अब तक के इतिहास में तमाम रिकॉर्ड बने और टूट भी गए। दुनिया भर के धाकड़ बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया और गेंदबाजों को निशाना बनाया। 20 ओवरों के फॉर्मेट में गेंदबाजों का काम काफी मुश्किल हो गया है और बल्लेबाज रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कई बार एक गेंदबाज को निशाना बनाकर विपक्षी बल्लेबाज जमकर रन बटोरता है और कभी-कभी एक ही ओवर में उसकी जमकर कुटाई कर देता है।

Ad

कुछ ऐसा ही नजारा हमें 8 अप्रैल को देखने को मिला, जब गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पारी के पहले ही ओवर में धमाका किया और खलील अहमद को निशाना बनाया। उन्होंने खलील की पहली तीन गेंदों पर चौके जड़े, चौथी गेंद डॉट रही लेकिन अगली दो गेंदों पर भी उन्होंने चौके जड़ दिए। इस तरह जायसवाल ने खलील के ओवर में पांच चौके जमाये। उन्होंने मुकाबले में 31 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया

एक ओवर में पांच चौके लगाने के बाद जायसवाल उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने IPL में एक ओवर में पांच या उससे अधिक चौके लगाए हैं। लीग में अब तक यह कारनामा 15 बार हो चुका है। इस दौरान दो बल्लेबाजों ने यह कारनामा दो बार किया है। वहीं दो बल्लेबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने एक ओवर में छह चौके लगाए।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बल्लेबाजों की लिस्ट का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में पांच या उससे अधिक चौके लगाए हैं।

IPL में एक ओवर में 5 या उससे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट इस प्रकार है :

अजिंक्य रहाणे - 6 चौके

पृथ्वी शॉ - 6 चौके

क्रिस गेल (दो बार) - 5 चौके

शेन वॉटसन (दो बार) - 5 चौके

एडम गिलक्रिस्ट - 5 चौके

महेला जयवर्धने - 5 चौके

एडेन ब्लिजार्ड - 5 चौके

सचिन तेंदुलकर - 5 चौके

सुरेश रैना - 5 चौके

डेविड वॉर्नर - 5 चौके

नितीश राणा - 5 चौके

मोइन अली - 5 चौके

यशस्वी जायसवाल - 5 चौके

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications