वनडे डेब्यू में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 

वनडे डेब्यू में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज
वनडे डेब्यू में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में अपने देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है और अगर पहले ही मैच में खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर दिया तो वह मैच उनके लिए और यादगार बन जाता है। अगर गेंदबाजों की बात करें तो अभी तक कुल मिलाकर 14 गेंदबाजों ने अपने पहले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

हालाँकि इस रिकॉर्ड लिस्ट में भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं है और वनडे डेब्यू में अभी तक 10 गेंदबाजों ने तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड नोएल डेविड के नाम है जिन्होंने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

अब आइये नजर डालते हैं उन दो गेंदबाजों पर जिन्होंने अपने पहले ही वनडे में 6 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया:

# फिडेल एडवर्ड्स (6/22 vs ज़िम्बाब्वे, 2003)

फिडेल एडवर्ड्स
फिडेल एडवर्ड्स

वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स ने 29 नवंबर 2003 को हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और पहले ही मैच में 6 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने थे। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वावेल हाइंड्स (127) के शतक की मदद से 45 ओवर में 256/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एडवर्ड्स के शानदार गेंदबाजी के कारण ज़िम्बाब्वे की टीम 32 ओवर में 150/7 का स्कोर ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने डकवर्थ-लुईस नियम से 72 रनों से जीत हासिल की।

फिडेल एडवर्ड्स ने 7 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 6 विकेट लिए और उन्हें डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़ें - 2 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया

# कगिसो रबाडा (6/16 vs बांग्लादेश 2015)

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 10 जुलाई 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में वनडे डेब्यू किया था और पहले ही मैच में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर चौंका दिया था। रबाडा ने लगातार तीन गेंदों पर तमीम इक़बाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह को आउट करके डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।

रबाडा ने 8 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 40 ओवरों वाले मैच में बंगलादेश की टीम सिर्फ 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 32वें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़