Create

वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची

हैट्रिक लेने के बाद मोहम्मद शमी
हैट्रिक लेने के बाद मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मैच में हैट्रिक लेकर मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वे इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इसके अलावा मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।

वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 11 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें 9 गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट ली हैं। लसिथ मलिंगा के नाम दो हैट्रिक विकेट दर्ज हैं। आज हम आपको उन्हीं नौ गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

#9. चेतन शर्मा (1987):

चेतन शर्मा
चेतन शर्मा

भारत के चेतन शर्मा ने वर्ल्ड कप 1987 में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को बोल्ड किया था। इस मैच में न्यूजीलैंड 222 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय बल्लेबाजों ने 32.1 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

#8. सकलैन मुश्ताक़ (1999):

Enter caption
Enter caption

चेतन शर्मा के हैट्रिक लेने के 12 साल बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सकलैन मुश्ताक़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 1999 के सुपर सिक्स मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने हेनरी ओलोंगा, एडम हकल और पोमी एमबंगवा का विकेट लिया था। तीनों ही खिलाड़ी पेशेवर गेंदबाज थे, लेकिन वर्ल्ड कप हैट्रिक की बात ही कुछ और होती है। इस मैच में पाकिस्तान को 148 रनों से जीत हासिल हुई थी।

#7. चामिंडा वास (2003):

चामिंडा वास
चामिंडा वास

श्रीलंका के चामिंडा वास ने वर्ल्ड कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली। उन्होंने पारी के पहले ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर क्रमशः हन्नन सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक़ को पवेलियन भेजा था।

इस मैच में बांग्लादेश मात्र 124 रनों पर आउट हो गई थी और श्रीलंका को 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी। चामिंडा वास पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक ली है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#6. ब्रेट ली (2003):

ब्रेट ली
ब्रेट ली

चामिंडा वास के हैट्रिक लेने के 11 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने वर्ल्ड कप 2003 में केन्या के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने केनेडी ओटिएनो, बृजल पटेल और डेविड ओबूया को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

#5. लसिथ मलिंगा (2007 और 2011):

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार हैट्रिक ली है। उन्होंने पहली बार वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने क्रमशः शॉन पोलाक और एंड्रू हॉल का विकेट लिया, फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर जैक कैलिस को पवेलियन भेजा।

इसके अलावा मलिंगा ने 2011 में केन्या के खिलाफ हैट्रिक लिया। इस मैच में उन्होंने अपने 7वें ओवर की अंतिम गेंद पर तनमय मिश्र को आउट किया, जबकि अपने आठवें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर क्रमशः पीटर ओंगोडो और शेम एंगोचो को आउट किया।

#4. केमार रोच (2011):

केमार रोच
केमार रोच

केमार रोच पहले वेस्टइंडियन गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट्रिक लिया है। केमार रोच ने वर्ल्ड कप 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने पीटर सीलार, बर्नार्ड लूट्स और बेरेंड वेस्टडिज्क का विकेट लिया था। इस मैच में 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम मात्र 115 रनों पर सिमट गई थी।

#3. स्टीवन फिन (2015):

स्टीवन फिन
स्टीवन फिन

इंग्लैंड के स्टीव फिन ने वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले अंग्रेजी गेंदबाज हैं। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल जॉनसन को पवेलियन भेजा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 342 रन बनाए थे।

#2. जेपी डुमिनी (2015):

जेपी डुमिनी
जेपी डुमिनी

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने वर्ल्ड कप 2015 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी। उन्होंने अपने 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया। फिर अपने 9वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर क्रमशः नुवान कुलशेखरा और थारिंडु कौशल का विकेट लेकर हैट्रिक पूरा किया।

#1. मोहम्मद शमी (2019):

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

भारत के मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। भारत ने इस मैच को 11 रन से जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment