वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची

हैट्रिक लेने के बाद मोहम्मद शमी
हैट्रिक लेने के बाद मोहम्मद शमी

#6. ब्रेट ली (2003):

ब्रेट ली
ब्रेट ली

चामिंडा वास के हैट्रिक लेने के 11 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने वर्ल्ड कप 2003 में केन्या के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने केनेडी ओटिएनो, बृजल पटेल और डेविड ओबूया को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

#5. लसिथ मलिंगा (2007 और 2011):

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार हैट्रिक ली है। उन्होंने पहली बार वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने क्रमशः शॉन पोलाक और एंड्रू हॉल का विकेट लिया, फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर जैक कैलिस को पवेलियन भेजा।

इसके अलावा मलिंगा ने 2011 में केन्या के खिलाफ हैट्रिक लिया। इस मैच में उन्होंने अपने 7वें ओवर की अंतिम गेंद पर तनमय मिश्र को आउट किया, जबकि अपने आठवें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर क्रमशः पीटर ओंगोडो और शेम एंगोचो को आउट किया।

#4. केमार रोच (2011):

केमार रोच
केमार रोच

केमार रोच पहले वेस्टइंडियन गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट्रिक लिया है। केमार रोच ने वर्ल्ड कप 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था। उन्होंने पीटर सीलार, बर्नार्ड लूट्स और बेरेंड वेस्टडिज्क का विकेट लिया था। इस मैच में 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम मात्र 115 रनों पर सिमट गई थी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma