#3. स्टीवन फिन (2015):
इंग्लैंड के स्टीव फिन ने वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले अंग्रेजी गेंदबाज हैं। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल जॉनसन को पवेलियन भेजा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 342 रन बनाए थे।
#2. जेपी डुमिनी (2015):
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने वर्ल्ड कप 2015 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी। उन्होंने अपने 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया। फिर अपने 9वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर क्रमशः नुवान कुलशेखरा और थारिंडु कौशल का विकेट लेकर हैट्रिक पूरा किया।
#1. मोहम्मद शमी (2019):
भारत के मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। भारत ने इस मैच को 11 रन से जीत लिया।